Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

iPhone 17 Series Launched : एप्पल ने लॉन्च किया 17 सीरिज का फोन, जानें फीचर्स और कीमत

01:51 AM Sep 10, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

iPhone 17 Series Launched : एप्पल ने आज यानी 9 सितंबर को Awe Dropping 2025 इवेंट का आयोजन किया। इस इवेंट में एप्पल ने iPhone 17 सीरीज के फोन लॉन्च किया। साथ ही एप्पल ने नई एपल वॉच और एयरपॉड्स भी शामिल हैं। इस सीरीज में iPhone 17 के अलावा iPhone Air, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max लॉन्च हुए हैं। यह ऐपल का सबसे पतला आईफोन होगा। कंपनी ने इस बार आई फोन प्‍लस मॉडल को स्‍क‍िप करके आईफोन 17 एयर को लाई है। इस साल लॉन्च होने वाली आईफोन 17 सीरीज के सभी मॉडल 256GB की शुरुआती स्टोरेज वेरिएंट के साथ आते हैं।

iPhone 17 Series में क्या है खास?

इस बार कंपनी ने अपना Plus मॉडल पेश नहीं किया है। इसकी जगह एप्पल iPhone Air उतारा गया है, जो कंपनी का अब तक का सबसे पतला आईफोन है। iPhone 17 और iPhone Air के अलावा कंपनी ने iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max भी लॉन्च किया है। iPhone 17 का डिजाइन पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 की तरह ही है। वहीं, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max के डिजाइन में बदलाव किया गया है।

iphone 17 Pro लॉन्‍च हुए नए डिजाइन के साथ

iphone 17 Pro को नए ड‍िजाइन के साथ लाया गया है। इस दफा थर्मल मैनेजमेंट पर जोर है, जो फोन को हीट होने से बचाएगा। इसमें वेपर चैंबर इस्‍तेमाल हुआ है, जो परफॉर्मेंस के दौरान फाेन के टेंपरेचर को कंट्रोल रखेगा। फोन में एल्‍युमी‍न‍ियम बॉडी को इस्‍तेमाल कि‍या गया है, ज‍िसे कंपनी ने पहले से ज्‍यादा टिकाऊ बताया है।

iphone Air लॉन्‍च, सिर्फ 5.6mm पतला

iphone Air को लॉन्‍च कर दिया गया है। यह अब तक का सबसे पतला आईफोन है, जो स‍िर्फ 5.6mm पतला है। इसका फ्रेम टाइटेन‍ियम का बना है। यह पहले आए सभी आईफोन्‍स से ज्‍यादा ड्यूरेबल है।

जानें कीमत और कब कर पाएंगे ऑर्डर?

आईफोन 17- 799 डॉलर
आईफोन एयर- 999 डॉलर
आईफोन 17 प्रो- 1099 डॉलर
आईफोन 17 प्रो मैक्स- 1199 डॉलर
आईफोन 17 सीरीज की कीमत कितनी?

इन्हें शुक्रवार से प्री-बुक किया जा सकता है और इनकी बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article