W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

iphone 17 Series Review: भारत में लॉन्च हुआ iphone 17, 12 सितंबर से प्री-बुकिंग शुरू, XDR Display के साथ जानें कीमत

12:09 PM Sep 10, 2025 IST | Himanshu Negi
iphone 17 series review  भारत में लॉन्च हुआ iphone 17  12 सितंबर से प्री बुकिंग शुरू  xdr display के साथ जानें कीमत
iphone 17 Series Review
Advertisement

iphone 17 Series Review:  APPLE ने कल इवेंट के दौरान iphone 17 Series का बेस्ब्री से इंतजार करने वालों के लिए फैन्स के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। बता दें कि स्लीम डिजाइन, शानदार फीचर, दमदार कैमरा के साथ नई आईफोन 17 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में आईफोन एयर भी शामिल है जो अब तक का सबसे पतला आईफोन, प्रो परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च किया गया है।

iphone 17 Series Review

iphone 17 Series Review
iphone 17 Series Review

वैश्विक बाजार के साथ ही भारतीय बाजार में भी iphone 17 Series भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। बता दें कि नए आईफोन भारत में 19 सितंबर से उपलब्ध होंगे और 12 सितंबर से प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू होगी। पांच शानदार कलर के साथ iphone सीरीज अब भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

iPhone Air Design: टाइटेनियम डिज़ाइन

iPhone Air में एक शानदार टाइटेनियम डिज़ाइन दिया गया है जो स्मार्टफोन को हल्का और मज़बूत बनाता है। वहीं सुरक्षा के लिए iPhone Air बैक में सिरेमिक शील्ड और फ्रंट कवर में सिरेमिक शील्ड 2 को शामिल किया गया है। जिससे 3 गुना बेहतर स्क्रैच रेज़िस्टेंस से भी सुरक्षा मिलती है।

iPhone Air Feature

iphone 17 Series Review
iphone 17 Series Review

iPhone Air में शानदार डिजाइन के साथ ही डिस्पले और दमदार प्रोसेसर दिया गया है। आईए विस्तार से जानते है सभी फीचर के बारे में...

  • Display: 6.5-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है, यह 120Hz का रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
  • Processor: iPhone में A19 Pro, N1 और C1X दमदार चिपसेट को शामिल किया गया है।
  • Camera: 48MP फ़्यूज़न का मेन कैमरा और फ्रंट में 18MP सेंटर स्टेज सेल्फी कैमरा दिया गया है।

iphone 17 Variants: चार फोन पेश किए

Apple ने अपने यूजर्स के लिए iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस सीरीज में चार फोन पेश किए हैं। चारों ही फोन नेक्स्ट जनरेशन फीचर्स और दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इस बार Apple ने iphone एयर मॉडल को भी पेश किया है और दावा किया है कि यह प्रो पावर के साथ सबसे स्लीम डिजाइन के साथ आता है।

iphone 17 Price in India 2025

शानदार फीचर के साथ ही विस्तार से कीमत के बारे में जानते है...

  • iPhone 17 के 256 GB वेरिएंट की कीमत  82,900 रुपए रखी गई है।  512 GB वेरिएंट की कीमत 1,02,900 रुपए रखी गई है।
  • iphone AIR के 256 GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपए, 512 GB वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपए और 1 TB वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपए रखी गई है।
  • iphone 17 PRO के 256 GB वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपए, 512 GB वेरिएंट की कीमत 1,54,900 रुपए और 1 TB वेरिएंट की कीमत 1,74,900 रुपए रखी गई है।
  • iphone 17 PRO MAX के 256 GB वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपए, 512 GB वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपए, 1 TB वेरिएंट की कीमत 1,89,900 रुपए और 2 TB वेरिएंट की कीमत 2,29,900 रुपए रखी गई है।
iPhone Model256 GB512 GB1 TB2 TB
iPhone 17₹82,900₹1,02,900
iPhone 17 Air₹1,19,900₹1,39,900₹1,59,900
iPhone 17 Pro₹1,34,900₹1,54,900₹1,74,900
iPhone 17 Pro Max₹1,49,900₹1,69,900₹1,89,900₹2,29,900

iphone 17 Feature: 6.3 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले

iphone 17 को शानदार पांच कलर ब्लैक, वाइट, मिस्ट ब्लू, सेज और लेवेंडर के साथ पेश किया गया है। डिस्पले की बात करें तो iphone 17 मॉडल 6.3 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है और 18 मेगापिक्सल के सेंटर स्टेज फ्रंट कैमरा, 48 MP के फ्यूजन मेन कैमरा और 48 MP फ्यूजन अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ आता है।

iphone 17 Pro: दमदार कैमरा और शानदार कलर

iphone 17 Series Review
iphone 17 Series Review

iphone 17 Pro और Pro Max तीन कलर ऑप्शन कॉस्मिक ऑरेंज, डीप ब्ल्यू और सिल्वर के साथ पेश किए गए है। दोनों स्मार्टफोन में 6.3 इंच और 6.9 इंच सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले दिया गया है। PRO मॉडल 48 MP के फ्यूजन मेन कैमरा, 48 MP फ्यूजन अल्ट्रावाइड और 48 MP फ्यूजन टेलीफोटो कैमरा के साथ पेश किए गए हैं।

ALSO READ: iPhone 17 Series Launched : एप्पल ने लॉन्च किया 17 सीरिज का फोन, जानें फीचर्स और कीमत

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×