W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'Strong A20 processor, New Design...', सामने आई iPhone 18 Pro की पहली झलक

01:57 PM Nov 08, 2025 IST | Amit Kumar
 strong a20 processor  new design      सामने आई  iphone 18 pro की पहली झलक
iphone 18 Series Leaks, (source: social media )
Advertisement

iphone 18 Series Leaks: Apple की iPhone 17 सीरीज को लॉन्च हुए महज 1.5 महीने ही हुए हैं। इस बीच अब iPhone 18 Pro सीरीज से जुड़ी जानकारी लीक होने की खबर सामने आई है। नई रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 18 Pro में कंपनी कई बड़े डिजाइन बदलाव और नए फीचर्स ला सकती है।

iphone 18 Series Leaks: New Design and Transparent Rear Panel

चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर टिप्स्टर Digital Chat Station ने दावा किया है कि iPhone 18 Pro सीरीज में इस बार पूरी तरह नया डिजाइन देखने को मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, Apple अपने नए Pro मॉडल्स में ट्रांसपेरेंट (पारदर्शी) बैक पैनल दे सकता है। यह डिजाइन कुछ हद तक Nothing Phone और HTC के पुराने स्मार्टफोन्स से प्रेरित बताया जा रहा है। ट्रांसपेरेंट बैक पैनल की वजह से फोन का अंदरूनी हिस्सा हल्का दिखाई दे सकता है, जिससे इसे एक यूनिक लुक मिलेगा।

Display and Camera Big changes

iPhone 18 Pro और 18 Pro Max में कंपनी HIAA (Hole In Active Area) तकनीक का उपयोग करने की टेस्टिंग कर रही है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से फ्रंट कैमरा और फेस ID सेंसर को सीधे OLED डिस्प्ले में इंटीग्रेट किया जा सकता है।

इसका मतलब है कि भविष्य के iPhones में हमें फुल स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, यानी स्क्रीन पर कोई बड़ा नॉच या डायनेमिक आइलैंड नहीं होगा। हालांकि, शुरुआत में Apple पंच-होल कटआउट वाला डिजाइन इस्तेमाल कर सकती है, जिसमें सेल्फी कैमरा लगाया जाएगा।

iphone 18 Series Leaks, (source: social media )
iphone 18 Series Leaks, (source: social media )

iphone 18 Series Price in India

वहीं iPhone 18 Pro कीमत की बात करें तो, iPhone 17 की कीमत अपने पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ी ज्यादा थी। और हम iPhone 18 के साथ भी यही उम्मीद कर सकते हैं, और यह भारत में लगभग 85,000 रुपये की कीमत में लॉन्च हो सकता है।

Strong A20 processor

रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 18 Pro और 18 Pro Max में Apple का अगली पीढ़ी का A20 चिपसेट दिया जा सकता है। यह अब तक का सबसे तेज़ और पावरफुल मोबाइल प्रोसेसर माना जा रहा है। यह प्रोसेसर फोन को बेहतर स्पीड, परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशिएंसी देगा। साथ ही, नए प्रोसेसर के कारण AI और मशीन लर्निंग से जुड़ी सुविधाएं और भी स्मूद हो सकती हैं।

Battery and Cooling System Improvements

iPhone 18 Pro Max में स्टील-इनकैस्ड बैटरी मिलने की उम्मीद है, जिससे फोन की थर्मल परफॉर्मेंस बेहतर होगी और बैटरी ज्यादा सुरक्षित रहेगी। इसके अलावा, रिपोर्ट्स कहती हैं कि कंपनी वैपर चेंबर कूलिंग सिस्टम का उपयोग करेगी, जो स्टेनलेस स्टील से बना होगा। यह फोन को लंबे समय तक ठंडा रखेगा, खासकर गेमिंग या हैवी यूज़ के दौरान।

iphone 18 Series Leaks, (source: social media )
iphone 18 Series Leaks, (source: social media )

Colour Options and Launch Details

Apple इस बार iPhone 18 Pro सीरीज को नए बरगंडी (Burgundy), कॉफी (Coffee) और पर्पल (Purple) रंगों में पेश कर सकती है। हालांकि, डिजाइन के मामले में कैमरा आइलैंड का लेआउट iPhone 17 Pro जैसा ही रह सकता है। डिस्प्ले साइज में भी कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

iphone 18 Series Release Date in India: Possible launch timeline

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 18 Pro सीरीज को Apple सितंबर 2026 में लॉन्च कर सकता है। वहीं, कंपनी का पहला फोल्डेबल iPhone भी इसी समय के आसपास पेश किया जा सकता है। इसके बाद, iPhone 18 और iPhone 18e को कंपनी 2027 में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, यह सारी जानकारी लीक और अफवाहों पर आधारित है। Apple ने फिलहाल iPhone 18 सीरीज को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

यह भी पढ़ें: ‘200MP कैमरा, 7000mAh बैटरी…’, जल्द भारत में लॉन्च होगा Realme GT 8 Pro, आ गई ऑफिशियल डेट

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
Advertisement
×