W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कहीं आपके हाथ में भी तो नहीं नकली iphone, ऐसे करें चेक

10:11 AM Oct 01, 2024 IST | Aastha Paswan
कहीं आपके हाथ में भी तो नहीं नकली iphone  ऐसे करें चेक
Advertisement

iphone: अगर आपने कहीं सस्ता देख कर नया आईफोन लिया है या लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खास ट्रिक लाएं हैं।इसकी मदद से आप ये चेक कर सकते हैं कि जो आपको आईफोन मिला है वह नकली तो नहीं है।

नकली iPhone ऐसे करें चेक

Apple हर साल iPhone लॉन्च करता है, लेकिन उसके साथ ही मार्केट में नकली आईफोन (Fake iPhone) भी धड़ल्ले से भी मिलते हैं। जरा सोचिए कि आपने नया  iPhone लिया हो, लेकिन वह बाद में नकली निकल जाए तो आप क्या करेंगे। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे, जिन्हें जानकर आप असली और नकली आईफोन (Real And Fake iPhone) में अंतर कर पाएंगे।

iPhone मॉडल में IMEI नंबर

सभी ओरिजिनल iPhone मॉडल में IMEI नंबर होता है। तो इससे असली नकली की पहचान करना एक आसान तरीका है। फोन का IMEI नंबर ढूंढने के लिए सेटिंग्स में जाएं, General पर क्लिक करें, About Option पर टैप करें और IMEI नंबर देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें। अगर कोई IMEI या सीरियल नंबर नहीं है, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि iPhone मॉडल नकली है।

Operating System करें चेक: ये तो सभी को पता है कि iPhones iOS पर काम करते हैं। साथ ही ये भी मालूम होगा कि इसका ऑपरेटिंग सिस्टम, एंड्रॉयड से बिलकुल अलग होता है। तो iPhone का ऑपरेटिंग सिस्टम चेक करने के लिए फोन की सेटिंग्स मेनू में जाएं और फिर सॉफ्टवेयर टैब पर टैप करें। यहां iOS वर्जन का पता चल जाएगा। बता दें कि iPhones में कई ऐसी ऐप्स हैं जो इनबिल्ट होकर आती हैं, जिसमें Safari, हेल्थ, iMovie शामिल हैं।

Siri की सुविधा: हर आईफोन में वॉयस असिस्टेंट सिरी का ऑप्शन मिलता है। तो एक बार ‘Hey Siri’ बोलकर जरूर चेक कर लें। अगर ये एक्टिवेट नहीं हो रहा है तो सेटिंग में जाकर भी सिरी ऑप्शन को चेक करें। अगर वहां भी न मिले तो चांस है कि आपका आईफोन ओरिजिनल नहीं है।

बॉडी चेक करें: ज्यादातर मामलों में नकली iPhones उसकी बॉडी से ही पकड़ा जाता है। नकली और सस्ता मॉडल ओरिजिनल मॉडल के मुकाबले सस्ता और थोड़ा अलग डिज़ाइन का होता है। इसलिए, आपको iPhone की फिजिकल बॉडी को ध्यान से चेक कर लेना चाहिए। इसमें से सबसे जरूरी है आईफोन का नॉच, फ्रेम और कैमरा मॉड्यूल जहां से नकली मॉडल सबसे आसानी से पकड़ा जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×