For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

8000 रुपये में मिल रहा iPhone, कहीं Scam तो नहीं!

06:11 PM Mar 01, 2024 IST | Nisha Pathak
8000 रुपये में मिल रहा iphone  कहीं scam तो नहीं

iPhone Fraud: आज के समय में आईफोन सोशल स्टेटस बन गया है। ई-कॉमर्स साइट्स पर आए दिन iPhone के लिए आकर्षक ऑफर्स मिलते रहते हैं। इसकी वजह से आईफोन खरीदने वालों की संख्या और भी बढ़ गई है। लेकिन ऑफर्स की आड़ में फ्रॉड भी बढ़ रहे हैं। आजकल टेलीग्राम पर भी स्कीम और ऑफर्स का विज्ञापन किया जाने लग गया है। आइए इस ऑफर के बारे में जानते हैं।

Cyber Dost ने शेयर की पोस्ट

Cyber Dost ने X-हैंडल पर अलर्ट करते हुए पोस्ट डाली है. इसमें कहा गया है कि टेलीग्राम पर कार्डिंग स्कीम सस्ते आईफोन्स बेचने के वादे से आकर्षित कर रही हैं, लेकिन ये धोखाधड़ी हो सकती है. आप स्कैम में फंस सकते सकते हैं.

टेलीग्राम फ्रोड से रहें सावधान

टेलीग्राम पर 8000 रुपये में मिल रहा आईफोन खरीदना जोखिम भरा काम हो सकता है। ये धोखाधड़ी हो सकती है। ये भी हो सकता है कि आपने आईफोन के लिए पेमेंट कर दी और आपको आईफोन न मिले। अगर सेलर आपको तुरंत पैसे भेजने के लिए दबाव डाल रहा है तो ये फ्रॉड हो सकता है। ये भी हो सकता है सस्ते दाम में बेचा जा रहा आईफोन खराब या चोरी का माल हो। साथ ही ऐसे डिवाइस पर कोई वारेंटी या रिटर्न पॉलिसी नहीं होगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nisha Pathak

View all posts

Advertisement
×