टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

IPL-11 DD VS KKR : दिल्ली ने जीता टॉस, नाइटराइडर्स को दिया पहले बल्लेबाजी का मौका

NULL

07:45 PM Apr 16, 2018 IST | Desk Team

NULL

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुकाबला होगा। यह रात 8:00 बजे से यहां के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। गौतम गंभीर अपनी कप्तानी में केकेआर को 2012 और 2014 में आईपीएल का चैम्पियन बना चुके हैं। इस बार वह दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान हैं। आईपीएल में सात साल बाद वह आज केकेआर के खिलाफ खेलेंगे।

दोनों टीमों के बीच अब तक 20 मुकाबले हुए हैं। इनमें से कोलकाता ने 12 और दिल्ली ने 8 में जीत दर्ज की है। हालांकि, आज के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स का पलड़ा भारी लग रहा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद उसका आत्मविश्वास बढ़ा है। वहीं, पिछले दो मैचों में हारने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) कोखराब फॉर्म से जूझ रही है। यह इस टूर्नामेंट का 13वां मैच होगा।

कोलकाता नाइटराइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नितीश राणा, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभमन गिल, विनय कुमार, रिंकू सिंह, कैमरून डेलपोर्ट, जेवन सीयरलेस, अपूर्व वानखेड़े, इशांक जग्गी, टॉम कुरेन।

दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, अमित मिश्रा, शहबाज नदीम, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, विजय शंकर, डेनियल क्रिस्टियन, जैसन राय, नमन ओझा, पृथ्वी शॉ, गुरकीरत सिंह मान, अवेश खान, अभिषेक शर्मा, जयंत यादव, हर्षल पटेल, मंजोत कालड़ा, संदीप लामीछाने, सायन घोष।

 दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस टूर्नामेंट में अब तक 3 मैच खेले और एक में जीत दर्ज की। कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी 3 मैच खेले। उसने अपना पहला मैच जीता, जबकि बाद के दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा। अंक तालिका में कोलकाता 5वें और दिल्ली 7वें नंबर पर हैं।
Advertisement
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।
Advertisement
Next Article