टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

IPL-11 KKR VS KXIP : पंजाब ने टॉस जीता, केकेआर को बल्‍लेबाजी का न्‍यौता, KKR 82/1 (8 ओवर)

NULL

04:40 PM May 12, 2018 IST | Desk Team

NULL

इंदौर : आईपीएल 11 के आज के मुकाबले में केकेआर के खिलाफ किंग्‍स इलेवन पंजाब ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर पंजाब के कप्‍तान आर अश्विन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों हार से आहत कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आज यहां किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ करो या मरो मैच में फिर से एकजुट प्रदर्शन करने की कोशिश करना होगा। अगर पिछले मैच में कोई टीम 102 रन के बड़े अंतर से पराजित हुई हो, तो उसके खिलाफ वापसी करना आसान नहीं होता है, लेकिन केकेआर अब किसी भी तरह की ढिलायी बरतने की स्थिति में नहीं है और उसका मुकाबला ऐसी टीम से है जिसकी बल्लेबाजी काफी मजबूत है।

केकेआर के अभी 11 मैचों में दस अंक हैं और अगर दिनेश कार्तिक और उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखना चाहती है, तो उसे आज का मैच हर हाल में जीतना होगा। पंजाब की टीम के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 15 रन की हार मुश्किलें लेकर भी आयी। इसके बाद फ्रेंचाइजी की सहमालकिन प्रीति जिंटा और क्रिकेट निदेशक वीरेंद्र सहवाग के बीच मतभेदों की खबर सामने आयी, जिसका फ्रेंचाइजी ने आधिकारिक बयान जारी करके खंडन किया है। किंग्स इलेवन के अभी 10 मैचों में 12 अंक हैं तथा एक जीत से वे प्लेऑफ के करीब पहुंच जायेंगे, लेकिन हार से उसके लिए आगे की राह कठिन हो जायेगी।

किंग्स इलेवन की तरफ से केएल राहुल (दस मैचों में 471 रन) के लिए यह सत्र शानदार रहा है, जबकि क्रिस गेल (सात मैचों में 311 रन ) ने भी कुछ मैचों में अच्छी फॉर्म दिखायी है, लेकिन उसके अन्य बल्लेबाज पर्याप्त सहयोग नहीं दे पाये हैं जो उसके लिए चिंता का विषय है। करूण नायर (दस मैचों में 243 रन) ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभायी, लेकिन मयंक अग्रवाल (नौ मैचों में 118 रन) ने सबसे अधिक निराश किया है। अग्रवाल ने घरेलू सत्र में ढेर सारे रन बटोरने के बाद आइपीएल में कदम रखा था। अनुभवी युवराज सिंह सात मैचों में 64 रन ही बना पाये, जिससे टीम प्रबंधन ने उन्हें अंतिम एकादश से बाहर कर दिया। उनका स्थान लेनेवाले मनोज तिवारी भी अभी तक नहीं चल पाये हैं।

टीमें इस प्रकार

किंग्स इलेवन पंजाब  : क्रिस गेल, लोकेश राहुल (विकेट कीपर), मयंक अग्रवाल, एरोन फिंच, करुण नायर, एक्सार पटेल, रविचंद्रन अश्विन (कप्‍तान), एंड्रयू टाई, मोहित शर्मा, बरिंदर सरन, और मुजीब उर रहमान।

कोलकाता नाइट राइडर्स : क्रिस लिन, सुनील नारिन, रॉबिन उथप्पा, शुभमान गिल, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर/ कप्‍तान), आंद्रे रसेल, जावेन सरल्स, पीयूष चावला, प्रसिद्ध कृष्ण और कुलदीप यादव।

Advertisement
Advertisement
Next Article