टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

IPL -11 : आज बेंगलुरू और पंजाब में होगी रॉयल भिड़त

NULL

02:41 PM Apr 13, 2018 IST | Desk Team

NULL

बेंगलुरू : भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और भारत की सीमित ओवरों की टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शुक्रवार को यहां आईपीएल-11 मुकाबले में रॉयल भिड़त होगी।

बेंगलुरू ने कोलकाता में अपना पहला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ चार विकेट से गंवा दिया था जबकि पंजाब टीम ने अपने घरेलू मोहाली मैदान में दिल्ली डेयरडेविल्स को आसानी से छह विकेट से पराजित किया था। बेंगलुरू और पंजाब के मुकाबले में विराट के सामने अश्विन के लिये खुद को साबित करने की चुनौती होगी कि वह अभी भी छोटे फार्मेट के लिये पूरी तरह फिट हैं।

अश्विन को गत वर्ष श्रीलंका दौरे में सीमित ओवरों की टीम से बाहर किया गया था जिसके बाद वह अब तक भारत की वनडे और ट््वंटी 20 टीमों में वापसी नहीं कर पाए हैं। अश्विन आठ साल तक आईपीएल में चेन्नई टीम से खेले थे लेकिन इस बार नीलामी में उन्हें पंजाब टीम ने खरीदा और अपना कप्तान बनाया। पंजाब के मेंटर वीरेंद्र सहवाग ने अश्विन की क्षमताओं पर पूरा भरोसा जताते हुये कहा है कि वह टीम को प्लेऑफ तक ले जा सकते हैं।

पंजाब ने दिल्ली के खिलाफ काफी उम्दा प्रदर्शन किया था और उस मैच में पंजाब के ओपनर लोकेश राहुल ने आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक भी ठोका था। पंजाब के लिये अगर कोई चिंता की बात है तो वह युवराज सिंह की फार्म है जो दिल्ली के खिलाफ 22 गेंदों में 12 रन ही बना सके। पंजाब ने पहले मैच में वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल को जगह नहीं दी थी लेकिन जिस तरह इस टूर्नामेंट में कैरेबियाई खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो, आंद्रे रसेल और सुनील नारायण विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुये अश्विन एक बार तो गेल पर विचार कर सकते हैं।

राहुल के साथ उतरे ओपनर मयंक अग्रवाल सात और युवराज 12 रन ही बना पाये थे। करूण नायर ने 50 और डेविड मिलर ने नाबाद 24 रन बनाकर पंजाब को आसान जीत दिलाई थी। पंजाब को अपने शीर्ष क्रम में गेल जैसे विस्फोटक बल्लेबात्र की जरूरत है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन चुके विराट के लिये आईपीएल हमेशा अबूझ पहेली रहा है जहां उनकी बेंगलुरू टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है। बेंगलुरू की टीम कोलकाता के खिलाफ 176 रन बनाने के बावजूद हार गयी थी। टीम के पास ब्रैंडन मैकुलम, विराट और ए बी डीविलियर्स के रूप में इस फार्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। लेकिन इनमें से किसी एक बल्लेबाज को पूरे 20 ओवर तक खेलना होगा।

 

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Advertisement
Advertisement
Next Article