Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा आईपीएल का 13 मैच, जानें क्या होगी प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले में किसकी होगी जीत

10:05 AM Mar 31, 2025 IST | Juhi Singh

पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले में किसकी होगी जीत

आईपीएल 2025 सीजन की धमाकेदार शुरुआत के बाद , अब बारी है मैच नंबर 13 की जो पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें मजबूत स्तिथि में नजर आ रही है। जहां पंजाब किंग्स अपना पहला मुकाबला जीत कर आ रही तो वहीं लखनऊ जरूर पहला मैच हारी थी लेकिन दूसरा मुकाबला जीत कर आ रही है। प्लेइंग इलेवन को देखते हुए यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है। तो आज के इस वीडियो में हम जानेंगे मौसम रिपोर्ट, पिच रिपोर्ट, क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11, और साथ ही जानेगे क्रिकेट केसरी की फेंटसी 11 क्या होगी तो कहलिये शुरू करते है।

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स vs पंजाब किंग्स: हेड टू हेड

कुल मैच खेले गए: 5

पीबीकेएस जीता: 3

एलएसजी जीता:

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स: मौसम की रिपोर्ट

मौसम रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आसमान साफ ​​रहेगा। तापमान 27 से 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे खेल के लिए अनुकूल परिस्थितियां रहेंगी।

इकाना स्टेडियम की पिच स्पिनरों के अनुकूल है, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो जाता है। पहली पारी के औसत स्कोर 150 से 160 को देखते हुए, स्पिनरों के मैच पर हावी होने की संभावना है। बल्लेबाजों को इस पिच पर रन बनाने के लिए गेंदबाजों को ज्यादा फेस करना होगा जिससे उन्हें समझने में आसानी हो जाये।

बता दें जीटी के खिलाफ शानदार जीत के बाद पंजाब किंग्स से एलएसजी के खिलाफ आगामी मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है । पिछले मैच में टीम ने 242 रन का स्कोर बनाया था, लेकिन इस पिच से बल्लेबाजों को कोई मदद नहीं मिलने वाली है। मैच कम स्कोर वाला होने की उम्मीद है।

लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग XI:

एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: प्रभ सिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शंशांक सिंह अज़्मतुल्लाह ओमेरज़ाई, सूर्यांश शेडगे, मार्को जैन्सन अर्शदीप सिंह युजवेंद्र चहल वहीं विजयकुमार वयशक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आ सकते है

क्रिकेट केसरी की फेंटसी 11

विकेटकीपर : ऋषभ पंत

बल्लेबाज : श्रेयस अय्यर (सी), मिशेल मार्श, निकोलस पूरन

ऑलराउंडर : ग्लेन मैक्सवेल (वीसी), एडेन मार्कराम, मार्कस स्टोइनिस

गेंदबाज : रवि बिश्नोई, मार्को जेनसन, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकु

Advertisement
Next Article