टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

IPL 2018 RR VS SRH : राजस्थान की खराब शुरुआत, अर्सी शॉर्ट लौटे पविलियन

NULL

08:15 PM Apr 09, 2018 IST | Desk Team

NULL

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के चौथे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीम को सीजन शुरू होने से पहले अपने कप्तान बदलने पड़े थे। दोनों ही टीम के कप्तान ऑस्ट्रेलियाई थे। स्टीव स्मिथ के हाथों में राजस्थान की कमान थी तो डेविड वार्नर हैदराबाद की कप्तानी कर रहे थे लेकिन बॉल टेम्परिंग मामले में फंसने के बाद दोनों को एक साल के लिए बैन कर दिया गया।

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे राजस्थान की कप्तानी कर रहे हैं तो तो वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हैदराबाद की अगुवाई करेंगे। दो साल के बैन के बाद वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में दिल खोल कर बोली लगाई और सीजन के दो सबसे महंगे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के लिए जहां 12.50 करोड़ की बोली लगाई तो बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनाटकट के लिए 11.50 करोड़ रुपये खर्च किए। अब देखना होगा कि दो महंगे खिलाड़ी टीम के जीत में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हैदराबाद के इस मैदान पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का चलन रहा है।लेकिन दोनों ही टीम लक्ष्य का पीछा करना चाहती थी।

विदेशी खिलाड़ी – राजस्थान रॉयल्स ने अपने चार विदेशी खिलाड़ी में बेन स्टोक्स, जोस बटलर, डार्सी शॉर्ट और बेन लॉगलिन को शामिल किया है तो वहीं हैदराबाद में केन, बिली स्टान्लेक, राशिद खान और शाकिब अल हसन को शामिल किया है।

हैदराबाद की टीम –  केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, ऋद्धिमान साहा, राशीद खान, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टेनलक, सिद्धार्थ कौल

राजस्थान की टीम – अजिंक्य रहाणे (सी). डी ‘अर्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, जोस बटलर, कृष्णप्पा गोथम, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट,बेन लॉघलिन।

देश की हर छोटी–बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार।

Advertisement
Advertisement
Next Article