टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

IPL 2018: आज विराट कोहली की कप्‍तानी में खेल रहा है ये धाकड़ गेंदबाज, कभी गोवा में करता था टेबल साफ

NULL

02:09 PM Apr 13, 2018 IST | Desk Team

NULL

पिछले साल कुलवंत को मुंबई की टीम ने 10 लाख रुपए में खरीदा था लेकिन वह पूरे सीजन एक मैच भी नहीं खेल पाए थे। बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में पहले मैच में ही आरसीबी की तरफ से खेलने का उन्हें एक मौका मिला और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से बटोर भी लिया। वह पहले मैच में विकेट लेने में तो सफल नहीं हो पाए। लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल खुश कर दिया।

Advertisement

आईपीएल हर साल कई क्रिकेटरों को एक नई पहचान देने का काम करती रही है। आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आज इंटरनैशनल क्रिकेट में खूब नाम कमा रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मनीष पांडे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चगहल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के जरिए ही इंटरनैशनल क्रिकेट में जगह बनाने में सफलता हासिल की है।

इस साल भी सभी टीमों में कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो अपने प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाने की ख्वाहिश रखते हैं। उन्हीं नामों में एक नाम है आरसीबी के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया का। कुलवंत खेजरोलिया को इस साल विराट कोहली की कप्तानी में खेलने का मौका मिला है।

पिछले साल कुलवंत को मुंबई की टीम ने 10 लाख रुपए में खरीदा था, लेकिन वो पूरे सीजन एक मैच भी नहीं खेल पाए थे। इस सीजन के पहले मैच में ही आरसीबी की तरफ से उन्हें खेलने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से बटोर लिया। हालांकि, वह पहले मैच में विकेट लेने में सफल नहीं रहे, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने का काम जरूर किया।

बता दें कि कुलवंत के लिए यहां तक का सफर तय करना बिल्कुल भी असन नहीं था। आईपीएल में आने से पहले कुलवंत आपना गुजारा चलाने के लिए एक रेस्टोरेंट में वेटर की नौकरी किया करते थे।

राजस्थान के रहने वाले कुलवंत का क्रि केट खेलना शुरू से ही काफी पसंद था लेकिन घर की आर्थिक परेशनियां ठीक ना होने की वजह से वह ऐसा नहीं कर पा रहे थे।

वेटर की नौकरी से तंग आकर कुलवंत ने वापस से क्रिकेट खेलने का फैसला किया। बता दें कि साल 2016 में वेटर की नौकरी छोड़ कुलवंत दिल्ली आ गए थे। जबकि उनके घर वालों को इस बात की कोर्ई जानकारी नहीं थी। उन्होंने घर पर बताया था कि वह अहमदाबाद जॉब करने जा रहे हैं।
वहीं वह दिल्ली आकर अपने दोस्त के पास रूक गए। आठ महीने दिल्ली में रहते हुए उन्होंने कई छोटे-मोटे क्रिकेट मैच भी खेले। इसके अलावा वह शनिवार और रविवार को वह अंपायरिंग किया करते थे जिनसे उन्हें कुछ पैसे मिल जाया करते थे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Next Article