Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL-2018 की ओपनिंग सेरेमनी को लेकर लिया गया है बड़ा फैसला, जानिए क्या हुआ बदलाव

NULL

08:05 PM Mar 05, 2018 IST | Desk Team

NULL

IPL-2018 की ओपनिंग सेरेमनी को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) ने IPL के 11वें संस्करण के उद्धाटन समारोह में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। बीसीसीआई हर साल T-20 लीग के लिए भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन करता रहा है।

Advertisement

इस बार IPL शुरू होने से एक दिन पहले 6 अप्रैल को क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में ओपनिंग सेरेमनी आयोजित करने का फैसला लिया गया था। सीओए ने इसमें परिवर्तन किया है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, ‘सीओए ने फैसला किया है कि ओपनिंग सेरेमनी क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के बजाय वानखेड़े स्टेडियम में 7 अप्रैल को ही आयोजित किया जाएगा।

उद्घाटन समारोह का आयोजन मैच से ठीक पहले होगा।’ सीओए ने स्थान और समय के अलावा ओपनिंग सेरेमनी के लिए आवंटित राशि को भी कम कर दिया है। इस अधिकारी ने कहा, ‘शुरुआत में ओपनिंग सेरेमनी के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था।

IPL की गवर्निंग काउंसिल ने इसे अपनी मंजूरी भी दे दी थी। अब इसे 50 से 30 करोड़ रुपया कर दिया गया है। यह फैसला भी सीओए की ओर से ही लिया गया है।’ ओपनिंग सेरेमनी के अलावा मैचों की आयोजन तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इस सीजन का पहला मैच आईपीएल की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और गत विजेता मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। बता दें कि इस बार के आईपीएल में कई टीमों के चेहरे बदल गए हैं।

कुछ टीमों को नया कप्तान भी मिल चुका है। इसके अलावा एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स दो साल के बैन के बाद वापसी भी हो रही है।  IPL-2018 51 दिनों तक चलेगा। इसके सभी मैच देश भर के 9 स्टेडियमों में खेले जाएंगे।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Advertisement
Next Article