विराट कोहली ने IPL Auction से पहले फैन्स को दिया खास संदेश, कहा-मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे
19 दिसंबर 2019 गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी इस नीलामी में शामिल होगी।
09:03 AM Dec 18, 2019 IST | Desk Team
19 दिसंबर 2019 गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी इस नीलामी में शामिल होगी। आईपीएल का खिताब अभी तक आरसीबी ने नहीं जीता है। आईपीएल के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैदान पर खास तैयारी के साथ उतरेंगे।
Advertisement
हाल ही में सोशल मीडिया पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने एक वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी फैन्स को दी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने अपने फैन्स के लिए इस वीडियो में एक खास संदेश दिया है। इस वीडियो में विराट कोहली ने कहा है कि टीम खिताब जीतने के लिए पूरी कोशिश करेगी।
इस वीडियो में विराट कोहली कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जैसा ही आप जानते हैं कि आगामी सीजन को लेकर नीलामी होने वाली है और मैं आप सभी से चाहता हूं कि आप लोग टीम के पीछे खड़े रहें। टीम प्रबंधन, माइक हेसन, साइमन कैटिज काफी अच्छा काम कर रहे हैं। टीम को किस तरह बनाना है इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हुईं। हमारी जो कोर टीम है हम उसे बनाए रखेंगे। मैं आप सभी को यह आश्वस्त करना चाहता हूं कि जो भी जरूरी जगह हैं हम उन्हें भरेंगे और एक मजबूत टीम बनाएंगे ताकि हमारा 2020 सीजन अच्छा जाए।
विराट कोहली ने आगे वीडियो में कहा कि, इसलिए जैसा कि मैंने कहा टीम का समर्थन करो। आपका समर्थन हमेशा हमारे लिए बेशकीमती होता है। जब तक हम इस खेल को खेलते रहेंगे तब तक अहम रहेगा। इसलिए आपका धन्यवाद और मैं नीलामी को लेकर उत्सुक हूं। देखते हैं 19 दिसंबर को क्या होता है।
आईपीएल में अब तक विराट कोहली ने 5412 रन बना लिए हैं। बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले स्थान पर हैं। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के सुरेश रैना इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। आईपीएल में 193 मैच खेलते हुए सुरेश रैना ने 5368 रन बनाए हैं।
Advertisement