IPL 2020 ऑक्शन में 15 साल के इस अफगानी खिलाड़ी को खरीदने के लिए टीमों के बीच होगी होड़
19 दिसंबर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की नीलामी होनी है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने बीते गुरुवार को 332 खिलाड़ियों की आखिरी सूची को जारी की।
08:25 AM Dec 14, 2019 IST | Desk Team
19 दिसंबर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की नीलामी होनी है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने बीते गुरुवार को 332 खिलाड़ियों की आखिरी सूची को जारी की। इस नीलामी में अफगानिस्तान के 15 साल के नूर अहमद खिलाड़ी भी इस सूची में हैं। बता दें कि 146 विदेशी खिलाड़ी 332 खिलाड़ियों में हैं और इसमें अफगानिस्तान के नूर अहमद भी हैं। आईपीएल के 13 साल के इतिहास में सबसे युवा खिलाड़ी के तौर पर नूर अहमद नीलामी में शामिल हो रहे हैं।
Advertisement
अफगानिस्तान की अंडर-19 क्रिकेट टीम पिछले महीने भारत दौरे पर आई थी और उन्होंने भारत के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 9 विकेट हासिल किए थे। अफगानिस्तान को भारतीय टीम ने इस सीरीज में 3-2 से हराया था। आईपीएल की नीलामी की आखिरी सूची में नूर अहमद के साथ अफगानिस्तान क्रिकेट के छह और खिलाड़ियों को जगह दी गई है। मोहम्मद शहजाद, जहीर खान, करीम जन्नत, वकार सलामखिल, काएस अहमद और नवीन उल हक को जगह मिली है।
अगर आईपीएल 2020 की नीलामी में 15 साल के नूर अहमद को कोई भी खरीद लेता है तो वह किसी भी टीम में खेलने वाले आईपीएल इतिहास में सबसे युवा खिलाड़ी होंगे। इससे पहले इतनी कम उम्र में आईपीएल की किसी भी टीम में किसी भी खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है। बता दें कि आईपीएल 2018 में नीलाम होने वाले अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमाद सबसे कम उम्र वाले खिलाड़ी थे। 16 साल के मुजीब को किंग्स इलेवन पंजाब ने शामिल किया था। इसके साथ ही आईपीएल में डेब्यू करने वाले मुजीब उर रहमाद खिलाड़ी बन गए थे।
बता दें साल 2019 में विराट कोहली की आईपीएल टीम आरसीबी में खेलने वाले प्रयास रे बर्मन ने मुजीब उर रहमाद का रिकॉर्ड तोड़ा। 16 साल 55 दिन की उम्र में प्रयास रे बर्मन ने आईपीएल में आरसीबी की टीम की तरफ से खेले थे। उसके बाद हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल में 16 साल 157 की उम्र में डेब्यू किया था और सबसे कम उम्र वाले खिलाड़ी बने थे। इसी बीच अगर नूर अहमद आईपीएल नीलामी में खरीद लिए जाते हैं तो वह प्रयास का यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
धमाल मचाया था भारत के खिलाफ, शोएब मलिक का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा था
साल 2019 में अंडर 19 एशिया कप में नूर अहमद ने भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। उस समय 14 वर्षीय नूर ने 30 रन देकर चार विकेट 10 ओवर में चटकाए थे। नूर एक मैच में चार विकेट लेने वाले यूथ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शोएब मलिक का भी रिकॉर्ड इस मामल में नूर ने पीछे छोड़ दिया था। जब नूर ने यह कमाल भारत के खिलाफ कमाल किया था तब वह 14 साल 249 दिन के थे। साल 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ शोएब मलिक ने चार विकेट यूथ टेस्ट में लिए थे उस दौरान उनकी उम्र 14 साल 311 दिन थी।
Advertisement