राजस्थान के खिलाफ हार के बाद भी बेहद खास रहा धोनी के लिए 200वां मैच, ये दो बड़े रिकॉर्ड बनाए
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में 37वां मैच खेला गया। लेकिन सीएसके के कैप्टेन कूल के लिए ये मुकाबला बहुत विशेष रहा।
12:53 PM Oct 20, 2020 IST | Desk Team
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में 37वां मैच खेला गया। लेकिन सीएसके के कैप्टेन कूल के लिए ये मुकाबला बहुत विशेष रहा। वैसे तो राजस्थान ने इस मैच में चेन्नई को सात विकेट से हराया। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में यह मैच शेख जाएद स्टेडियम में सोमवार को खेला गया और इस मैच में एमएस धोनी ने मैदान में उतरते ही एक नया कीर्तिमान अपने नाम बना लिया।
राजस्थान के खिलाफ इस मुकाबले में अपने नाम दो सबसे खास रिकॉर्ड धोनी ने बनाए। बता दें कि, महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल में अपना 200वां मैच खेला। आईपीएल के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी एमएस धोनी बने हैं जिन्होंने 200 मैच इस टूर्नामेंट में खेल लिए हैं।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के 37वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने 4000 रन अपने पूरे किए। इसके अलावा आईपीएल में धोनी ने 150 कैच भी पूरे किए। धोनी ने अपना 150वां कैच दीपक चाहर की गेंद पर पकड़ा।
Advertisement
राजस्थान के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन का कैच विकेट के पीछे खड़े होकर धोनी ने शानदार तरीके से पकड़ा। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। इस कैच को देखकर खुद दीपक चाहर भी चौंक गए थे। एमएस धोनी ने इस मैच में 28 रन 28 गेंदों में बनाए इस दौरान धोनी ने दो चौके जड़े थे।
देखें धोनी के आईपीएल में रिकॉर्ड
पहला मैच – जीता
50वां मैच – जीता
100वां मैच – जीता
150 वां मैच – जीता
200 वां मैच – हार
आईपीएल में एमएस धोनी ने 4,596 रन 200 मैचों में बनाए हैं। जबकि 23 फिफ्टी इस दौरान बनाई और 84 बार वह उच्चतम स्कोर नाबाद रहे। आईपीएल में स्ट्राइक-रेट 137.36 धोनी का रहा है। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए वाले खिलाड़ी की सूची में धोनी सातवें स्थान पर हैं। आईपीएल में 23 अर्धशतक धोनी के नाम हैं वहीं उन्होंने 308 चौके और 215 छक्के भी लगाए हैं।
Advertisement