जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस के ट्रेनिंग सेशन के दौरान इन 6 गेंदबाजों के एक्शन की करी नकल, देखें वीडियो
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन के पूरी दुनिया में लोग दीवाने हैं। कई बार सोशल मीडिया पर युवा बच्चों के वीडियो सामने आते रहते हैं
12:38 PM Sep 08, 2020 IST | Desk Team
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन के पूरी दुनिया में लोग दीवाने हैं। कई बार सोशल मीडिया पर युवा बच्चों के वीडियो सामने आते रहते हैं जिनमें बुमराह की तरह गेंदबाजी करते नजर आते हैं। जसप्रीत बुमराह को भी अपनी गेंदबाजी में अलग चीजें करना अच्छा लगता है। बल्लेबाजों को परेशानी में डालने के लिए बुमराह की गेंदबाजी में कई वैरिएशन हैं।
इसी बीच मुंबई इंडियंस के ट्रेनिंग सेशन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बुमराह कुछ अलग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रिकेट जगत के कुछ बेहतरीन और दिग्गज गेंदबाजों के एक्शन की नकल करते दिख रहे हैं जिससे वह बल्लेेबाजों को परेशान कर सकें। मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बीते सोमवार को एक वीडियो साझा की है।
बता दें कि वीडियो में छह अलग-अलग गेंदबाजों का एक्शन नकल करते बुमराह दिखाई दे रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने वीडियो के साथ किसी भी गेंदबाज का नाम नहीं बताया है लेकिन बुमराह की गेंदबाजी को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह मुनाफ पटेल,ग्लेन मैक्ग्रा, मिशेल स्टार्क,केदार जाधव, श्रेयस गोपाल और अनिल कुंबले हो सकते हैं। वैसे इस बात का कोई पक्के तौर पर सबूत नहीं है कि इन छह गेंदबाजों के एक्शन करते बुमराह दिख रहे हैं।
कई बार नेट्स पर बुमराह अलग-अलग गेंदबाजों के एक्शन की नकल करते दिखाई दिए हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2017 में बेंगलुरु वनडे से पहले ऐसे ही कारानामा करते नेट्स में नजर आए थे। उस समय बाएं हाथ से स्पिन यानी सीम बोलिंग करते वह दिखाई दिए थे।
Advertisement
हालांकि ट्विटर पर इस वीडियो को मुंबई इंडियंस ने पोस्ट करते हुए फैन्स से पूछा है कि, क्या आप सभी 6 गेंदबाजों को पहचान सकते हो, बुमराह जिनकी नकल कर रहे हैं। वीडियो के आते ही फैन्स भी उन छह गेंदबाजों के एक्शन को पहचान रहे हैं और जवाब दे रहे हैं।
Advertisement