आईपीएल प्लेऑफ में इन तीन टीमों का नाम शामिल,जानें चौथी टीम कौन सी हो सकती है
आईपीएल के 13वें सीजन के अभी 37 मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं इस बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों में से तीन टीमों के नाम साफ हो गए हैं।
07:06 PM Oct 20, 2020 IST | Desk Team
आईपीएल के 13वें सीजन के अभी 37 मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं इस बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों में से तीन टीमों के नाम साफ हो गए हैं। ऐसे में एक ही जगह के लिए बाकी की पांच टीमों के बीच अभी जंग जारी है। प्लेऑफ में पहले और दूसरे स्थान पर कौन सी टीम रहेगी यह बात अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाई है।
आईपीएल 2020 में अभी तक खेले गए मुकाबलों को देखें तो यह साफ हो चुका है कि तीन टीमों ने बाकी की पांच टीमों के मुकाबले काफी शानदार खेल दिखाया है। फिलहाल मुंबई इंडियंस,दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की यह तीन टीमें पहले तीन स्थान पर है और इनकी प्लेऑफ में जगह पक्की मानी जा रही है।
इन टीमों की जगह प्लेऑफ में पक्की
अंक तालिका पर नजर डालें तो दिल्ली की टीम ने 9 में से 7 मैच जीते हैं और उसके पास 14 अंक है और यह उसके प्लेऑफ में जगह दिलाने के लिए काफी है। वहीं इस टीम की एक और जीत के बाद उसकी जगह बिल्कुल पक्की हो जाएगी।
वहीं मुंबई इंडियंस ने अभी 9 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने 6 मैचों में जीत हासिल की है और 12 अंक हासिल किए हैं तो 1 जीत और हासिल करने के साथ इस टीम का भी स्थान पक्का हो जाएगा। इसके अलावा तीसरी टीम बैंगलोर की बात करें तो इस टीम के पास भी 12 अंक हैं और एक मैच जीतकर वो भी प्लेऑफ का टिकट हासिल कर सकता है।
इन पांच टीमों में टक्कर बाकी
वैसे इस बात में कोई दोराय नहीं कि आईपीएल के इस सीजन सबसे ज्यादा निराशाजनक खेल चेन्नई सुपर किंग्स का रहा है,परंतु समीकरण अगर सही बैठे तो अभी भी सीएसके प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती है। फिलहाल इस रेस में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम सबसे आगे है। जिसने 9 मैच में से 5 मैच जीतकर टीम ने टोटल 10 हासिल किए हैं। इसका सीधा मतलब दो जीत दर्ज हासिल कर लेने के बाद उस टीम की दावेदारी बिल्कुल पक्की होगी।
वहीं अन्य टीमों की बात करें जैसे राजस्थान रॉयल्स के पास 8,सनराइजर्स हैदराबाद के पास 6,किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स 6-6 अंकों के साथ इस दौड़ में बनी हुई है।
Advertisement
Advertisement