For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2024 CSK vs GT : MS Dhoni के आगे गिल की सेना हुई नतमस्तक

09:26 AM Mar 27, 2024 IST | Ravi Kumar
ipl 2024 csk vs gt   ms dhoni के आगे गिल की सेना हुई नतमस्तक

IPL 2024 CSK vs GT मुकाबले में कल डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स का वर्चस्व देखने को मिला। चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रचिन रविंद्र (46 रन) की धमाकेदार शुरूआत के बाद शिवम दूबे (51 रन) के अर्धशतक की बदौलत चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने के बाद गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एकतरफा टी20 मैच में गुजरात टाइटन्स को 63 रन से हरा दिया।

HIGHLIGHTS

  • चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 63 रन से हराया
  • शिवम् दुबे ने 51 रन बनाए
  • चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर 

CSK ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद छह विकेट पर 206 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। रचिन ने पावरपले का पूरा इस्तेमाल करते हुए 20 गेंद में छह चौके और तीन छक्के से 46 रन बनाये। उन्होंने और कप्तान रूतुराज गायकवाड़ (46) ने पहले विकेट के लिए 32 गेंद में 62 रन की साझेदारी कर शानदार शुरूआत करायी। फिर दूबे ने 23 गेंद में 51 रन (दो चौके, पांच छक्के) जड़कर गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाजों के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की। गुजरात टाइटन्स की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही जिसने पावरप्ले में दो विकेट गंवा दिये। इसके बाद टीम इन झटकों से उबर ही नहीं सकी और 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी। साई सुदर्शन 37 रन बनाकर शीर्ष स्कोर रहे। दीपक चाहर (28 रन देकर दो विकेट) ने सीएसके के लिए विकेट झटकने का सिलसिला शुरू किया और पावरप्ले में पहले दो विकेट अपनी झोली में डाले।
चाहर ने गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल (08 रन) तीसरे ही ओवर में और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (21) को पांचवें ओवर में आउट कर दिया।
विजय शंकर (12) 12 गेंद ही खेल सके और डेरिल मिचेल का शिकार हुए जिससे स्कोर तीन विकेट पर 55 रन था। मध्यक्रम पर दबाव बढ़ता जा रहा था और 10 ओवर तक गुजरात टाइटन्स का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन था जिससे जीत के लिए अगली 60 गेंद में 127 रन बनाने थे जो मेहमान टीम की बल्लेबाजी को देखते हुए असंभव ही लग रहा था।
तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान ने भी दो दो विकेट अपने नाम किये। देशपांडे की गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने डेविड मिलर (21 रन) का शानदार कैच लपका। इस गेंदबाज ने फिर अजमतुल्लाह ओमरजई के रूप में दूसरा विकेट प्राप्त किया। माथिशा पाथिराना ने इस दौरान साई सुदर्शन की पारी समाप्त की। मुस्तफिजुर रहमान ने फिर राशिद खान और राहुल तेवतिया के रूप में दो विकेट झटक लिये।


इससे पहले सीएसके प्रशंसकों में लोकप्रिय बन चुके रचिन ने अपने स्ट्रोक्स से सभी का भरपूर मनोरंजन किया। हालांकि वह फिर अपने अर्धशतक से चूक गये। रचिन ने उमेश यादव पर स्क्वायर पर और लांग ऑफ पर दो तथा अजमतुल्लाह ओमरजई पर एक छक्का जड़कर गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों को सोचने पर मजबूर कर दिया। रचिन ने कुछ शानदार कवर ड्रावव भी लगाये। गुजरात टाइटन्स के महत्वपूर्ण गेंदबाज राशिद खान ने सीएसके को पहला झटका विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की मदद से दिया। रचिन बड़ा शॉट लगाने के प्रयास कर रहे थे और साहा ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया।
साहा ने फिर साई किशोर की गेंद पर अजिंक्य रहाणे को भी स्टंप आउट किया। गायकवाड रचिन जितनी तेजी से रन नहीं जुटा रहे थे लेकिन उन्होंने भी अपनी पारी के दौरान पांच चौके और एक छक्के से 46 रन बनाये। हालांकि वह साहा का तीसरा शिकार बने जब वह स्पेंसर जॉनसन की गेंद को पुल करने की कोशिश कर रहे थे और इस विकेटकीपर ने उनका कैच लपक लिया। दूबे की पारी शानदार रही जिसमें उन्होंने साई किशोर पर दो गगनदायी छक्के जड़े और जॉनसन की गेंद पर भी छक्का जमाया। दूबे ने डेरिल मिचेल (20 गेंद में 24 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 5.5 ओवर में 57 रन की साझेदारी निभायी। सीएसके के लिए 7.60 करोड़ रुपये में खरीदे गये समीर रिज्वी ने बल्लेबाजी के लिए आते ही कमाल कर दिया और छह गेंद में दो छक्के से 14 रन बनाकर आईपीएल में यादगार पदार्पण किया। उन्होंने ये दोनों छक्के राशिद खान (49 रन देकर दो विकेट) पर जड़े।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ravi Kumar

View all posts

I have a vision to prepare myself as well as others in such a way that our tomorrow becomes wonderful.

Advertisement
×