W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2024 Final KKR vs SRH: यह खिलाड़ी मचाएगा तहलका, टीम में लेते ही हो जाएगी पैसों की बारिश

07:00 AM May 26, 2024 IST | Ravi Kumar
ipl 2024 final kkr vs srh  यह खिलाड़ी मचाएगा तहलका  टीम में लेते ही हो जाएगी पैसों की बारिश
Advertisement

IPL 2024 Final KKR vs SRH:  जिस दिन का इंतज़ार सारे इंडियन क्रिकेट फैंस को था आखिर आज वह दिन आज आ चुका है। आज रात को भारत और वर्ल्ड की सबसे बड़ी टी20 लीग यानि कि टाटा इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। फाइनल में 2 बार की चैंपियन और मेगा सुपरस्टार शाहरुख़ खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना 2016 की आईपीएल चैंपियन और काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मुक़ाबला चेन्नई के चेपौक स्टेडियम में खेला जायेगा।

HIGHLIGHTS

  • IPL Final 2024 में KKR का सामना SRH से 
  • शाम को 7:30 बजे शुरू होगा मुकाबला 
  • चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल  

 

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जो आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर रही थी और क्वालीफ़ायर 1 में सनराईजर्स को हराकर ही फाइनल में पहुंची है। उनकी नज़रें अब अपने तीसरे टाइटल पर होगी। गौतम गंभीर की मेंटरशिप और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में यह टीम आईपीएल 2024 में एक अलग अंदाज़ में ही नज़र आ रही है। वहीं दूसरी तरफ पैट कमिंस की सनराईजर्स ने भी इस सीजन अपने खेल का एक अद्भुत प्रदर्शन किया है।

पिछली भिडंत में कोलकाता का पलड़ा रहा है भारी

आपको बता दें इससे पहले यह दोनों टीम लीग स्टेज में भी अपने पहले ही मुकाबले में आमने-सामने आई थी जहां पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार रन से हरा दिया था वहीं क्वालीफ़ायर 1 में भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से आसानी से हरा दिया था। लेकिन मौजूदा समय में यह दोनों ही टीम शानदार फार्म में चल रही है और कई नामी रिकॉर्ड्स बनाकर प्लेऑफ में दाखिल हो चुकी है। ऐसे में इस मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी पूरी संभावना है

बल्लेबाजों के लिए मददगार है चेन्नई की पिच

अब बात करते हैं पिच की तो आईपीएल का फाइनल चेन्नई के चेपौक स्टेडियम में खेला जाएगा जहां पर आईपीएल 2024 के 8 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 5 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं वहीं 3 मुकाबलों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है। इसी मैदान पर 2 दिन पहले क्वालीफ़ायर 2 में हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराया था और 176 रन के लक्ष्य हैदराबाद के स्पिनर्स ने बखूवी बचाव करते हुए संजू सेमसन & कंपनी को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।

हेड 2 हेड रिकार्ड्स में कोलकाता का पलड़ा रहा भारी

ध्यान दीजियेगा इस प्री मैच सेसन के आखरी में हम आपको हमारी fantasy 11 बताएँगे जिसके जरिये आप ढेरों इनाम जीत सकते हैं। Fantasy 11 हमारी एक्सपर्ट टीम के द्वारा बनाई जाती है ऐसे में वीडियो के साथ आखिरी तक बने रहिएगा।
अब बात करते हैं दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकॉर्डस की।
केकेआर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हेड-टू-हेड टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले गए है, जिसमें 18 मैच में केकेआर को जीत मिली, जबकि 9 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने बाजी मारी। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच दो बार भिड़ंत हुई है और दोनों बार बाज़ी KKR के नाम रही है। वहीँ अगर बात करें आंकड़ों की तो चेपॉक स्टेडियम ने आईपीएल के कुल 84 मैचों की मेजबानी की है, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 47 मैच जीते है, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम को 35 मैचों में जीत मिली। अगर पिच की औसत स्कोर की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का स्कोर 150 रन है जबकि दूसरी बैटिंग करते वक्त यहां का एवरेज टोटल केवल 119 रन हैं। मौजूदा स्थिति के अनुसार अभी भी यही संभावना है कि जो टीम बाद में बल्लेबाजी करेगी उसी टीम की जीत निश्चित होगी। लेकिन फाइनल जैसे मैच में जो टीम दबाव को बेहतर ढंग से झेलने में सक्षम होगी वही ट्रॉफी अपने नाम करेगी। टूर्नामेंट अगर इन दोनों टीमों के इतिहास को देखा जाए तो यह दोनों आईपीएल में अब तक 27 बार भिड़े हैं जहां सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 09 बार मैच को जीता है वहीं 18 मैचों में कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है वहीं आखिरी पांच मुकाबले में कोलकाता ने 3 जबकि हैदराबाद ने 2 मैच जीते हैं। हालांकि दोनों टीम के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए दोनों टीमों की स्थिति एकदम बराबर नजर आती है और अभी से प्रेडिक्शन करना काफी बेईमानी साबित होती है।

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराईजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11  & क्रिकेट केसरी फैंटेसी 11

अब बात करते हैं दोनों टीम की प्लेइंग 11 की तो अगर कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेइंग 11 पर नजर डाले टीम अपनी विनिंग लाइन अप में शायद ही कोई छेड़छाड़ करे ऐसे में उनकी प्लेइंग 11 में यह खिलाड़ी नज़र आएंगे।
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती। वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में वैभव अरोड़ा टीम से जुड़ सकते हैं।

वहीं सनराईजर्स हैदराबाद के प्लेइंग 11 पर नजर डाले तो हैदराबाद में
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में विजयकांत वियास्कंथ प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते है।

अब जानते है क्रिकेट केसरी की FANTASY 11 क्या है

रहमानुल्लाह गुरबाज
हेनरिक क्लासेन
अभिषेक शर्मा (VC)
श्रेयस अय्यर
ट्रेविस हेड
आंद्रे रसल
सुनील नरेन (C)
टी नटराजन
पैट कमिंस
हर्षित राणा
नीतीश रेड्डी है।
Cricket Kesari Fantasy 11 टीम के कप्तान होंगे सुनील नरेन, वही वाईस कप्तान होंगे अभिषेक शर्मा यह दोनों ही खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में हैं और आपको ढेर सारे इनाम जीता सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ravi Kumar

View all posts

I have a vision to prepare myself as well as others in such a way that our tomorrow becomes wonderful.

Advertisement
×