For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2024 : आईपीएल पर्पल कैप विजेता, 2008 से 2023 तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़

01:59 PM Mar 11, 2024 IST | Ravi Kumar
ipl 2024   आईपीएल पर्पल कैप विजेता  2008 से 2023 तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़

IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है, सभी टीम के खिलाड़ी इस लीग के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं। खिताब के साथ कुछ ऐसे भी अवार्ड हैं जिनपर खिलाड़ियों की नज़र होती है जैसे की ऑरेंज कैप जो सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को मिलती है वहीं पर्पल कैप सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को मिलती है पिछले साल पर्पल कैप का अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद शमी थे। जिन्होंने हाल ही में हुए वर्ल्ड कप में भी सबसे ज्यादा विकेट झटके थे। आईपीएल के फाइनल के समापन के बाद, 17 मैचों में 28 विकेट अपने नाम करने के बाद, मोहम्मद शमी को औपचारिक रूप से पर्पल कैप प्रदान की गई। मोहित और राशिद 27 विकेट लेकर क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

HIGHLIGHTS

  • 22 मार्च से होगी IPL 2024 की शुरुआत 
  • सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को मिलेगी पर्पल कैप
  • सोहेल तनवीर बने थे पहले पर्पल कैप विजेता 


पाकिस्तान के सोहेल तनवीर 2008 में पर्पल कैप से सम्मानित होने वाले पहले गेंदबाज थे। उस विशेष सीज़न में, उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 11 मैचों में 22 विकेट लिए। पर्पल कैप विजेताओं की सूची में भुवनेश्वर कुमार एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने 2016 और 2017 में लगातार इसे जीता है। 32 विकेटों के साथ, ड्वेन ब्रावो और हर्षल पटेल के नाम आईपीएल के एक सीज़न में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। आरपी सिंह 2009 में डेक्कन चार्जर्स के लिए पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने।
सबसे पहले आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी जहां पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ सोहेल तनवीर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, उन्होंने 22 विकेट लेते हुए आईपीएल इतिहास का पहला पर्पल कैप जीता था। और उन्ही की दमदार गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान ने पहली ही बार में आईपीएल ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था। 2009 में डेक्कन चार्जर्स को विजेता बनाने में सबसे बड़ा योगदान आर.पी सिंह का था, उन्होंने 2009 आईपीएल में कुल 23 विकेट झटके थे और पर्पल कैप जीतने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बने थे। 2010 में भारत के ही पूर्व स्पिन गेंदबाज़ प्रज्ञान ओझा ने 21 विकेट झटककर यह ख़ास ट्रॉफी अपने नाम की थी। 2011 में मुंबई इंडियस के लसिथ मलिंगा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 28 विकेट झटककर पर्पल कैप पर कब्ज़ा किया था।

2012 आईपीएल में मोर्ने मोर्केल ने 25 विकेट झटककर दिल्ली को प्लेऑफ तक पहुंचा दिया था और वो भी क्वालीफ़ायर 1 में, लेकिन क्वालीफ़ायर 2 में मोर्ने मोर्केल को बिठाने का फैसला दिल्ली की नैया डूबा बैठा। यह आज तक आईपीएल के सबसे बड़े ब्लंडर में से एक माना जाता है। 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो ने 32 विकेट झटककर पर्पल कैप पर कब्ज़ा कर लिया था। 2014 में चेन्नई के ही मोहित शर्मा ने 23 विकेट लेकर चेन्नई को क्वालीफ़ायर 2 तक पहुंचाया था। 2015 में एक बार फिर चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो छाये और 26 विकेट झटके।

2016 आईपीएल अगर सनराईज़र्स हैदराबाद जीत पाया तो उसका सबसे बड़ा श्रेय भुवनेश्वर कुमार को जाता है, जिन्होंने इस सीजन 23 विकेट लिए थे। भुवनेश्वर कुमार 2017 आईपीएल में भी नहीं रुके और उन्होंने 26 विकेट झटके। 2018 के आईपीएल सीजन में भले ही किंग्स 11 पंजाब का प्रदर्शन कुछ ख़ास नही रहा लेकिन टीम के तेज गेंदबाज़ एंड्रू टाई ने 24 विकेट झटकते हुए पर्पल कैप पर कब्ज़ा किया। 2019 आईपीएल सीजन में चेन्नई के इमरान ताहिर ने सबसे ज्यादा 26 विकेट झटके। 2020 आईपीएल सीजन में कगिसो रबाड़ा ने 30 विकेट झटके और टीम को फाइनल में पहुंचाने में सबसे अहम भूमिका निभाई।

2021 आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट हर्शल पटेल ने झटके और कुल 32 विकेट अपने नाम किए। 2022 आईपीएल में यह उपलब्धि युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बनी और कुल 27 विकेट हासिल किये। पिछले सीजन पर्पल कैप 28 विकेट हासिल करने वाले मोहम्मद शमी ने झटके। अब आप हमे बताइए कि IPL 2024 में कौन से खिलाड़ी सबसे ज्यादा विकेट लेकर इस कैप को जीत सकता है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ravi Kumar

View all posts

I have a vision to prepare myself as well as others in such a way that our tomorrow becomes wonderful.

Advertisement
×