Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL 2024 शेड्यूल, सीजन ओपनर में ही धोनी vs कोहली

09:51 AM Feb 23, 2024 IST | Ravi Kumar

जिस खबर का क्रिकेट फैंस काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे वह खबर आ चुकी है विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल अब से सिर्फ कुछ दिनों की दूरी पर खड़ा है। IPL 2024 के 17वें सीजन का शेड्यूल गुरुवार को जारी हो गया है। पहले मुकाबले में गत विजेता और ऑल टाइम फेवरेट चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम खेलेगी। यह मैच उसके होमग्राउंड एमए चिदंबरम चेपॉक स्टेडियम में 22 मार्च को होगा। चेन्नई का सामना पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगा। अभी सिर्फ 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया गया है। बाकी मुकाबलों का शेड्यूल आईपीएल के शुरुआत के बाद आने की संभावना है।

HIGHLIGHTS

Advertisement

IPL 2024  : सीजन ओपनर में RCB बनाम CSK

चेन्नई की टीम रिकॉर्ड नौवीं बार आईपीएल के किसी सीजन का पहला मैच खेलेगी। इससे पहले टीम 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023 में उद्घाटन मैच खेल चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स अपने शुरुआती दो मैच विशाखापत्तनम में खेलेगी। महिला प्रीमियर लीग का फाइनल दिल्ली में खेला जाएगा, उसके तुरंत बाद मैदान को आईपीएल के लिए तैयार करने में समय लगेगा। इस कारण दिल्ली के शुरुआती दो मैच विशाखापत्तन में होंगे। देश में इस साल होने वाले आम चुनावों के कारण आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। अभी 17 दिनों का कार्यक्रम सामने आया है। लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद बाकी बचे मैचों का शेड्यूल जारी किया जाएगा।

IPL 2024 : लोकसभा चुनाव होंगे आयोजित, दो भाग में आएगा आईपीएल शेड्यूल

बीसीसीआई ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में लिखा, ''दो सप्ताह की अवधि के दौरान 10 शहरों में 21 मैच खेले जाएंगे, जिसमें प्रत्येक टीम न्यूनतम तीन मैच और अधिकतम पांच मैच खेलेगी। पहले सप्ताहांत में दो डबल हेडर होंगे, जिसकी शुरुआत शनिवार दोपहर को पंजाब किंग्स द्वारा दिल्ली कैपिटल्स की मेजबानी से होगी, इसके बाद शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद की मेजबानी करेगा। रविवार दोपहर (24 मार्च) को जयपुर में घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। रविवार शाम घरेलू टीम गुजरात टाइटंस का सामना पांच बार के विजेता मुंबई इंडियंस से होगा।''
बोर्ड ने कहा, ''बीसीसीआई भारत में आगामी लोकसभा चुनावों से संबंधित सभी आवश्यक प्रोटोकॉल और सलाह का पालन करते हुए सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगा। एक बार 18वीं लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाने के बाद बोर्ड पहले दो सप्ताह के कार्यक्रम से संबंधित किसी भी मुद्दे की समीक्षा करेगा और उसका समाधान करेगा। इसके बाद बीसीसीआई मतदान की तारीखों को ध्यान में रखते हुए शेष सत्र के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेगा।''
आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने बताया था कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित किया जाएगा। सिर्फ 2009 में ही IPL पूरी तरह से विदेश में (दक्षिण अफ्रीका) खेला गया था, जबकि 2014 में आम चुनाव के कारण कुछ मुकाबले यूएई में खेले गए थे। हालांकि, 2019 में आम चुनाव के बावजूद भारत में टूर्नामेंट आयोजित किया गया था।

IPL 2024 schedule

DateMatchesVenue     Time
22 MarchCSK VS RCBChennai8:00 PM
23 MarchPBKS VS DCMohali3:30 PM
23 MarchKKR VS SRHKolkata7:30 PM
24 MarchRR VS LSGJaipur3:30 PM
24 MarchGT VS MIAhmedabad7:30 PM
25 MarchRCB VS PBKSBengaluru7:30 PM
26 MarchCSK VS GTChennai7:30 PM
27 MarchSRH VS MIHyderabad7:30 PM
28 MarchRR VS DCJaipur7:30 PM
29 MarchRCB VS KKRBengaluru7:30 PM
30 MarchLSG VS PBKSLucknow7:30 PM
31 MarchGT VS SRHAhmedabad3:30 PM
31 MarchDC VS CSKVizag7:30 PM
01 AprilMI VS RRMumbai7:30 PM
02 AprilRCB VS LSGBengaluru7:30 PM
03 AprilDC VS KKRVizag7:30 PM
04 AprilGT VS PBKSAhmedabad7:30 PM
05 AprilSRH VS CSKHyderabad7:30 PM
06 AprilRR VS RCBJaipur7:30 PM
07 AprilMI VS DCMumbai3:30 PM
07 AprilLSG VS GTLucknow7:30 PM
Advertisement
Next Article