For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2025: चेपॉक में CSK को हराना मुश्किल, क्या RCB बनाएगी इतिहास?

चेपॉक में सीएसके के खिलाफ आरसीबी की ऐतिहासिक चुनौती

04:54 AM Mar 28, 2025 IST | Darshna Khudania

चेपॉक में सीएसके के खिलाफ आरसीबी की ऐतिहासिक चुनौती

ipl 2025  चेपॉक में csk को हराना मुश्किल  क्या rcb बनाएगी इतिहास

आईपीएल 2025 के 8वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगी। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आरसीबी को हराना हमेशा से मुश्किल रहा है। सीएसके ने मुंबई इंडियंस को हराकर पहला मैच जीता था, जबकि आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी थी। चेन्नई की स्पिन गेंदबाजी और टॉस का अहम रोल इस मैच में निर्णायक हो सकता है।

आईपीएल 2025 में शुक्रवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच टूर्नामेंट का 8वां मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीम अपना पहला मुकाबला जीत कर यहां पर खेलने के लिए उतरेंगी। आरसीबी ने अपने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को शिकस्त दी थी। वहीं, चेन्नई की सीएसके ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच जीता था।

आईपीएल 2025 में अब तक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। लेकिन, चेन्नई की पिच पर बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा होती है। क्योंकि, यहां पर गेंद बल्ले पर रुक कर आती है और बल्लेबाजों के लिए शॉट्स खेलना इतना आसान नहीं होता है। यहां पर चेन्नई की टीम हमेशा से एक मजबूत टीम मानी जाती रही है। यहां टॉस भी एक अहम रोल निभाता है।

इस मैदान पर पिछले मैच में सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। मुंबई की पूरी टीम 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके ने 5 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था। आरसीबी और सीएसके के मुकाबले में भी माना जा रहा है कि जो टीम टॉस जीतेगी वह लक्ष्य का पीछा करना चाहेगी।

आईपीएल के इतिहास में आरसीबी हमेशा से सीएसके पर भारी रही है। आंकड़ों के अनुसार, दोनों टीमों के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 21 मैचों चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई है। वहीं, आरसीबी को 11 मैचों में ही जीत मिली है।

चेपॉक के मैदान में तो आरसीबी पिछले 17 वर्षों से सीएसके से नहीं जीत पाई है। आंकड़ों के अनुसार, यहां पर दोनों टीम के बीच खेले गए कुल 9 मैच में से आरसीबी को 8 में हार और एक में जीत (साल 2008) मिली थी।

चेपॉक के मैदान में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है और सीएसके के पास इसकी कमी नहीं है। रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद की तिकड़ी विरोधियों को अपनी फिरकी में घुमाने का दम रखती है। नूर जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की थी। वहीं, आरसीबी की बात करे तो उनके पास क्रुणाल पांड्या, सुयश शर्मा और लियाम लिविंगस्टोन हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्‍लेइंग 11 ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस/मथिशा पथिराना और खलील अहमद।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्‍लेइंग 11 फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

–आईएएनएस

IPL 2025: निकोलस पूरन ने ऑरेंज कैप की रेस में मारी बाजी, दो मैचों में बनाए 145 रन

Advertisement
Advertisement
Author Image

Darshna Khudania

View all posts

Advertisement
×