For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2025: मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाईट राइडर्स के मैच में डेब्यूटेंट अश्विनी ने रचा इतिहास

मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से जीता मैच, अश्विनी कुमार ने रचा इतिहास

04:29 AM Apr 01, 2025 IST | Darshna Khudania

मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से जीता मैच, अश्विनी कुमार ने रचा इतिहास

ipl 2025  मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाईट राइडर्स के मैच में डेब्यूटेंट अश्विनी ने रचा इतिहास

आईपीएल 2025 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया। डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार ने 24 रन देकर 4 विकेट लिए और आईपीएल में डेब्यू मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज बने। एमआई ने 117 रनों का लक्ष्य 12.5 ओवर में हासिल कर लिया।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 12वें मैच में डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार ने चार विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम मुंबई इंडियंस (एमआई) को मौजूदा सीजन की पहली जीत दिलाई। एमआई ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया, जब उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा दिए गए 117 रनों के छोटे टारगेट का पीछा केवल 12.5 ओवरों में ही कर लिया। एमआई के साथ-साथ यह मैच रिकॉर्ड बुक के लिए भी शानदार रहा।

मोहाली से आने वाले 23 साल के बाएं हाथ के पेसर अश्विनी कुमार आईपीएल के डेब्यू मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

उन्होंने 24 रन देकर चार विकेट हासिल किए। वह पहले ही आईपीएल मैच में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय भी बने हैं। आईपीएल में डेब्यू मैच में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज के मामले में अल्जारी जोसेफ नंबर एक हैं, जिन्होंने 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

केकेआर ने इस मैच में केवल 116 रन बनाए और यह आईपीएल 2025 के सीजन का सबसे कम स्कोर था। यह इस सीजन में केकेआर की तीसरे मैच में दूसरी हार थी। मुंबई इंडियंस और केकेआर ने तीन मैचों में अब तक दो मैच हारे हैं और एक-एक मैच में जीत मिली है। लेकिन खास बात यह है कि मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 24वीं बार हराया है। आईपीएल में किसी भी टीम ने किसी एक विपक्षी को इतनी बार मात नहीं दी है। वहीं, वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर को एमआई के खिलाफ 10वीं हार मिली है।

इस मैच में एमआई के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 9 गेंदों पर 27 रनों की आतिशी पारी खेली और टी20 क्रिकेट में अपने आठ हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। वह टी20 में भारत के 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस मामले में 12,976 रनों के साथ नंबर एक विराट कोहली हैं। रोहित शर्मा, शिखर धवन और सुरेश रैना टॉप-5 में शामिल अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं।

–आईएएनएस

मार्क चैपमैन की चोट से न्यूजीलैंड को झटका, दूसरे वनडे से हुए बाहर

Advertisement
Advertisement
Author Image

Darshna Khudania

View all posts

Advertisement
×