Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

IPL 2025 Final: 18 साल बाद RCB की जीत पर छलके Anushka के आंसू, हार से टूटीं Preity Zinta

RCB की जीत पर अनुष्का के छलके आंसू

08:29 AM Jun 04, 2025 IST | Tamanna Choudhary

RCB की जीत पर अनुष्का के छलके आंसू

RCB ने आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब किंग्स को हराया, अनुष्का शर्मा की खुशी के आंसू छलके। प्रीति जिंटा टीम की हार से निराश दिखीं। सोशल मीडिया पर यह पल वायरल हो गया।

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का फाइनल मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक रहा। विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम RCB ने पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक पल को देखने स्टेडियम में मौजूद थीं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), जो जीत के बाद इमोशनल हो गईं। उन्होंने मैदान पर जाकर विराट (Virat) को गले लगाया और उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। यह दिल छू लेने वाला मोमेंट कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया (Social Media ) पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, PBKS की हार से उनकी को-ओनर प्रीति जिंटा (Preity Zinta) बेहद मायूस नजर आईं। सफेद कुर्ते और लाल दुपट्टे में वो खूबसूरत तो दिखीं, लेकिन उनके चेहरे की उदासी सबकुछ कह गई।

Advertisement

18 साल बाद मिली RCB को पहली ट्रॉफी

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक रहा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की। ये जीत इसलिए और भी खास रही क्योंकि टीम ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद ये सफलता हासिल की। विराट कोहली की कप्तानी और शानदार प्रदर्शन ने टीम को इस मुकाम तक पहुंचाया।

अनुष्का शर्मा की आंखों में छलके आंसू

मैच के बाद का एक बेहद भावुक पल कैमरों में कैद हो गया जब अनुष्का शर्मा मैदान पर आईं और विराट कोहली को गले लगाया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अनुष्का की आंखों में खुशी के आंसू साफ नजर आ रहे हैं। विराट कोहली भी इस जीत के बाद काफी भावुक दिखे। दोनों का यह इमोशनल मोमेंट फैंस के दिलों को छू गया।

विराट कोहली और ट्रॉफी की ऐतिहासिक तस्वीरें

मैच जीतने के बाद विराट कोहली को आईपीएल 2025 की ट्रॉफी के साथ देखा गया। उनके साथ अनुष्का शर्मा भी ट्रॉफी के पास खड़ी नजर आईं। पूरी टीम ने मैदान पर डांस और जश्न के साथ इस ऐतिहासिक जीत को मनाया। यह जीत RCB के हर फैन के लिए गर्व और भावनाओं से भरा हुआ पल रहा।

Sharad Malhotra ने ठुकराया Bigg Boss 19 का शो, Arishfa Khan लेंगी एंट्री?

प्रीति जिंटा की मायूसी नहीं छिपी कैमरों से

वहीं दूसरी ओर PBKS की हार से टीम की सह-मालिक प्रीति जिंटा काफी निराश नजर आईं। सफेद कुर्ता और लाल सलवार-दुपट्टे में बेहद खूबसूरत दिख रही प्रीति के चेहरे की मायूसी कैमरे छिपा नहीं सके। स्टेडियम में उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें उनकी थकावट और हार का दुख साफ झलकता है।

Advertisement
Next Article