W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2025 Final: शंकर महादेवन ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में गाया गाना 'सुनो गौर से दुनिया वालों'

शंकर महादेवन ने फाइनल में गाया ‘सुनो गौर से दुनिया वालों’

01:19 AM Jun 04, 2025 IST | Shivangi Shandilya

शंकर महादेवन ने फाइनल में गाया ‘सुनो गौर से दुनिया वालों’

ipl 2025 final  शंकर महादेवन ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में गाया गाना  सुनो गौर से दुनिया वालों
Advertisement

आईपीएल 2025 के फाइनल में शंकर महादेवन ने अपने बेटों के साथ ‘सुनो गौर से दुनिया वालों’ गाने से समापन समारोह में धूम मचाई। ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर आधारित इस समारोह में भारतीय सेना की सफलता की सराहना की गई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल का खिताब जीता।

आईपीएल 2025 समापन समारोह का आयोजन ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर किया गया। मशहूर गायक शंकर महादेवन ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया। आईपीएल फाइनल पर आयोजित समारोह में शंकर महादेवन के बेटे शिवम और सिद्धार्थ महादेवन ने भी प्रदर्शन किया। इसके अलावा इस दौरान पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी गई।

शंकर महादेवन ने फाइनल में गाया 'सुनो गौर से दुनिया वालों'

आईपीएल फाइनल में मचाया धूम

बीते दिन 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच का मुकाबला काफी रोमांचक रहा। आईपीएल फाइनल पर शंकर महादेवन ने अपनी परफॉर्मेंस से समारोह में धूम मचा दी। महादेवन अपने बेटों सिद्धार्थ और शिवम महादेवन के साथ परफॉर्मेंस देकर आईपीएल फाइनल में चार चाँद लगा दिए। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना की सराहना की।

शंकर महादेवन ने फाइनल में गाया 'सुनो गौर से दुनिया वालों'

भारतीय सैनिकों की प्रशंसा की

शंकर महादेवन ने भारतीय सैनिकों की प्रशंसा की और देश को सुरक्षित रखने में उनके प्रयासों की सराहना की। इसके बाद उन्होंने लक्ष, ऐ वतन मेरे वतन, कंधों से मिलते कदम, ये देश है वीर जवानों का, लहरा दो, सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी और मां तुझे सलाम जैसे कई देशभक्ति गीत गाए.

इंस्टा पर किए थे पोस्ट

शंकर महादेवन ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वह फाइनल में परफॉर्म करने के लिए अहमदाबाद में होंगे। उन्होंने लिखा, ‘आज रात @iplt20 फाइनल्स में सशस्त्र बलों के लिए परफॉर्म करने का सम्मान मिला!! @siddharth.mahadevan @shivammahadevan, @prakriti_giri और @shrinidhighatate के साथ!! हम संगीत के माध्यम से सशस्त्र बलों के प्रति अपनी कृतज्ञता और सलाम पेश करेंगे. मेरे साथी भारतीयों… हमें उनके लिए कुछ प्यार और सम्मान भेजने में शामिल हों!! जय हिंद.. और निश्चित रूप से सबसे अच्छी टीम जीते!’

RCB ने दर्ज की जीत

RCB ने दर्ज की जीत

बता दें कि आईपीएल का फाइनल 3 जून को खेला गया था। फाइनल पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190 रन बनाए। वहीं पंजाब की टीम अपने बल्ले से 20 ओवर में 185 रन ही बना सकी। ऐसे में मुकाबला काफी रोमांचक रहा। आरसीबी ने अब 18वें सीजन में आईपीएल का खिताब जीतकर इस अभिशाप को खत्म कर दिया है। मैच जीतने के बाद आरसीबी और उनके फैंस के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिली।

ऑपरेशन सिंदूर पर PAK डोजियर का कबूलनामा, भारत ने 9 से अधिक ठिकानों को किया तबाह

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

शिवांगी शांडिल्य पत्रकारिता में पिछले 2 वर्षों से सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा आद्यात्मिक खबरें लिखना पसंद हैं। गलगोटिया विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई पूरी की है। IGNOU से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई जारी है। इस दौर में वेबसाइट पर लिखने का कार्य जारी है। पत्रकारिता की शुरुआत इंडिया न्यूज़ (इनखबर) से हुई, जहां बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जन्म लेने वाली शिवांगी की शिक्षा उनके गृह जिले में ही हुई है। शिवांगी को राजनीतिक घटनाक्रम पर आलेख लिखना बेहद पसंद है।

Advertisement
Advertisement
×