For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आईपीएल 2025: गुजरात टाइटनस की बल्लेबाजी की उम्मीदें शुभमन गिल और जोस बटलर पर टिकीं

आईपीएल 2025 में गुजरात की नई उम्मीदें और चुनौतियां

10:05 AM Mar 18, 2025 IST | Nishant Poonia

आईपीएल 2025 में गुजरात की नई उम्मीदें और चुनौतियां

आईपीएल 2025  गुजरात टाइटनस की बल्लेबाजी की उम्मीदें शुभमन गिल और जोस बटलर पर टिकीं

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की उम्मीदें शुभमन गिल और जोस बटलर पर टिकी हैं। टीम ने नए सिरे से टीम बनाई है जिसमें मोहम्मद सिराज, कैगिसो रबाडा और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं। आशीष नेहरा के नेतृत्व में कोचिंग दल में मैथ्यू वेड भी शामिल हुए हैं। गिल और बटलर की बल्लेबाजी पर टीम की सफलता निर्भर करेगी।

पहले दो सीजन में आईपीएल का खिताब जीतने और फाइनल खेलने वाली गुजरात टाइटंस (जीटी) की टीम आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। वह अंक तालिका में आठवें स्थान पर रहे, जिसमें उन्हें पांच में जीत और सात में हार का सामना करना पड़ा, उनके दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए।

आईपीएल 2025 में जीटी के लिए नया क्या है?

बड़ी नीलामी में नए सिरे से टीम बनाने के बाद जीटी के पास मोहम्मद सिराज (12.25 करोड़), कैगिसो रबाडा (10.75 करोड़) और प्रसिद्ध कृष्णा (9.5 करोड़) के रूप में एक नया तेज गेंदबाजी आक्रमण है। इसके अलावा उनके पास जेराल्ड कोएत्जी, इशांत शर्मा, गुरनूर बराड़, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया और अरशद खान भी हैं।

जीटी के लिए पारी की शुरुआत जॉस बटलर(15.75 करोड़) और कप्तान शुभमन गिल करते नजर आ सकते हैं। बटलर के लिए यह साल अब तक अच्छा नहीं गया है, हालांकि वह भारत के खिलाफ टी20 सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद उन्हें इंग्लैंड की सीमित ओवर की कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ गया। आईपीएल 2022 में 863 रन बनाने के बाद बटलर अगले दो सीजन में 400 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए लेकिन पिछले साल ईडन गार्डंस पर उनके शतक की बदौलत उनकी टीम ने 224 के लक्ष्य को हासिल कर लिया।

सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे से पहले दी महत्वपूर्ण सलाह, पंत को लेकर कही ये बड़ी बात

आशीष नेहरा के अगुवाई वाले कोचिंग दल में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू वेड भी सहायक कोच के रूप में जुड़े हैं, जो पिछले सीजन तक बतौर खिलाड़ी इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे।

संभावित XII

1 शुभमन गिल (कप्तान), 2 जॉस बटलर (विकेटकीपर), 3 साई सुदर्शन, 4 शरफ़ेन रदरफोर्ड/ग्लेन फिलिप्स, 5 वॉशिंगटन सुंदर, 6 राहुल तेवतिया, 7 शाहरुख खान, 8 राशिद खान, 9 साई किशोर, 10 कैगिसो रबाडा, 11 मोहम्मद सिराज, 12 प्रसिद्ध कृष्णा

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

गिल ने जब आईपीएल 2023 में 890 रन बनाए थे तो उन्हें भारत के भविष्य की टी20 टीम के अहम सदस्य के तौर पर देखा गया था। लेकिन फॉर्म में गिरावट और अन्य प्रतिस्पर्धियों के परिदृश्य में आने के बाद तस्वीर बदल गई है। गिल टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाले दल का हिस्सा नहीं थे, वहां विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारत के लिए पारी की शुरुआत की थी। इस प्रारूप से रोहित और कोहली के संन्यास लेने के बाद भी भारत के लिए पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को दी गई। भारत की टी20 योजना का दोबारा हिस्सा बनने के लिए गिल को एक और धमाकेदार सीजन की दरकार है।

जीटी के पास शीर्ष तीन में गिल, बटलर और साई सुदर्शन हैं जबकि फिनिशर के रूप में राहुल तेवतिया मौजूद हैं, हालांकि मध्य क्रम खास अनुभवी नजर नहीं आ रहा है। मध्य क्रम और निचले मध्य क्रम में उनके पास शरफेन रदरफोर्ड और ग्लेन फिलिप्स हैं जिन्होंने क्रमश: 10 और 8 आईपीएल मैच खेले हैं, इसके अलावा उनके पास वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, अनुज रावत और महिपाल लोमरोर हैं।

अहम आंकड़े

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम बटलर को काफी रास आता है, उन्होंने यहां 8 टी20 में 317 रन बनाए हैं। जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल है जो कि उन्होंने 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लगाया था।

आईपीएल 2024 के बाद से सिर्फ तीन गेंदबाजों ने ही राशिद खान से अधिक टी20 विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं, इस अवधि में 40 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में किसी अन्य गेंदबाज के पास राशिद जितनी बेहतर औसत नहीं है। सिर्फ नूर अहमद की ही 6.52 की इकॉनमी राशिद (6.61) से बेहतर है।

कौन बाहर और किसके खेलने पर संशय है?

जीटी के दल में सभी खिलाड़ी फिट हैं। सुदर्शन पिछले सीजन उनके लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, पिछले साल दिसंबर में उनकी सर्जरी हुई थी लेकिन वह अब तैयार हैं। रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण और विजय हजारे ट्रॉफी में अधिकतर समय चोटिल रहने वाले शाहरुख भी खेलने के लिए तैयार हैं।

– आईएएनएस

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
×