Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL 2025: तिलक वर्मा को रिटायर आउट करने के फैसले का जयवर्धने ने किया बचाव

तिलक वर्मा के रिटायर आउट फैसले पर जयवर्धने ने दी सफाई

06:51 AM Apr 05, 2025 IST | Darshna Khudania

तिलक वर्मा के रिटायर आउट फैसले पर जयवर्धने ने दी सफाई

मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा को रिटायर आउट करने के फैसले का जयवर्धने ने बचाव किया। उन्होंने कहा कि तिलक लंबे समय से क्रीज पर थे लेकिन रन नहीं बना पा रहे थे। मिशेल सेंटनर को भेजकर रन गति बढ़ाने की कोशिश की गई। हार्दिक पांड्या ने भी इस फैसले का समर्थन किया और टीम की हार की जिम्मेदारी ली। मुंबई इंडियंस यह मैच 12 रन से हार गई।

यह घटना शुक्रवार रात की है, जब मुंबई इंडियंस (एमआई) लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ 204 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही थी। मैच के आखिरी पलों में, एक चौंकाने वाले फैसले के तहत एमआई द्वारा तिलक वर्मा को ‘रिटायर आउट’ कर दिया गया। उस समय मुंबई को 7 गेंदों में 24 रन चाहिए थे। तब संघर्ष कर रहे तिलक की जगह मिशेल सेंटनर को भेजा ताकि रन बनाने की रफ्तार को बढ़ाया जा सके।

तिलक वर्मा उस समय 23 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन वह लंबे समय से क्रीज पर रहने के बावजूद बाउंड्री नहीं निकाल पा रहे थे। वह 9वें ओवर में तब बल्लेबाजी करने आए थे जब टीम का स्कोर 86 रन पर 3 विकेट था। उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ एक अच्छी साझेदारी की, लेकिन सूर्यकुमार के आउट होने के बाद तिलक लय पकड़ नहीं सके और रन गति धीमी हो गई।

Advertisement

मैच के बाद जयवर्धने ने कहा, “तिलक ने उस समय अच्छा खेल दिखाया जब हमने विकेट गंवाया था और सूर्य के साथ साझेदारी भी अहम थी। लेकिन आखिरी ओवरों में वह रन नहीं बना पा रहे थे। मैं चाहता था कि क्रीज पर समय बिताने के बाद वह बड़े शॉट्स लगाएं, लेकिन वह जूझ रहे थे, इसलिए सोचा किसी नए बल्लेबाज को आजमाना चाहिए।”

इस फैसले पर कई लोगों ने हैरानी जताई और इसे एक जुआ करार दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि यह टीम के हित में लिया गया निर्णय था।

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी फैसले का समर्थन किया और टीम की हार की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा, “हम एक टीम की तरह जीतते हैं और एक टीम की तरह हारते हैं। किसी एक को दोष देना सही नहीं है। पूरी बल्लेबाजी इकाई को जिम्मेदारी लेनी होगी। मैं पूरी तरह से जिम्मेदारी लेता हूं। क्रिकेट में ऐसे दिन आते हैं।”

बता दें, यह रणनीति काम नहीं आई और मुंबई इंडियंस 12 रन से मैच हार गई, जिससे लखनऊ सुपरजायंट्स ने कड़ा मुकाबला जीत लिया। यह चार मैचों में मुंबई इंडियंस की तीसरी हार थी। अंक तालिका में यह टीम फिलहाल 7वें स्थान पर है। वहीं, एलएसजी की यह चौथे मैच में दूसरी जीत थी और यह टीम मुंबई इंडियंस से एक पायदान ऊपर छठे स्थान पर है।

–आईएएनएस

लखनऊ सुपर जायंट्स में जल्द वापसी कर सकते हैं पेसर मयंक यादव: कोच लैंगर

Advertisement
Next Article