For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2025: LSG टीम ने CM योगी से की मुलाकात, खेल भावना बनाए रखने का किया आग्रह

IPL 2025 से पहले LSG टीम ने CM योगी से की मुलाकात

05:13 AM Mar 18, 2025 IST | Himanshu Negi

IPL 2025 से पहले LSG टीम ने CM योगी से की मुलाकात

ipl 2025  lsg टीम ने cm योगी से की मुलाकात  खेल भावना बनाए रखने का किया आग्रह

IPL 2025 की शुरुआत से पहले, लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम योगी ने टीम को शुभकामनाएं दीं और खेल भावना बनाए रखने का आग्रह किया। टीम ने योगी सरकार की खेलों को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की। LSG अपना पहला मैच 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेलेगी।

भारत में जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 शुरू होने वाला है। इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स टीम (LSG) फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका, टीम के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आवास पर बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

24 मार्च को होगा LSG का मैच

बता दें कि IPL के 18वें संस्करण में, LSG टीम अपने अभियान का पहला मैच 24 मार्च को विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में विस्फोटक बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत की नई कप्तान की कमान संभालेंगे। आईपीएल 2025 में अपने सीजन के ओपनर से पहले, एलएसजी टीम ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास का दौरा किया, जहां पूरी टीम उनसे बातचीत करती नजर आई। बाद में योगी आदित्यनाथ ने मालिक और कोचिंग स्टाफ समेत पूरी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

बेहतर मैच खेलने की अपील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने LSG की टीम पर भरोसा जताते हुए खेल भावना के बनाए रखने का आग्रह किया और पूरी टीम को बेहतर मैच खेलने की अपील भी की। इस मुलाकात में LSG टीम ने योगी सरकार की प्रशंसा की और खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की सरहाना भी की।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×