Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL 2025 मेगा ऑक्शन: RCB के लिए खुशखबरी, इस खिलाड़ी ने 15 गेंदों में ठोके 50 रन

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में RCB के लिए खुशखबरी, लियाम लिविंगस्टोन ने 15 गेंदों में 50 रन बनाकर अबू धाबी टी-10 लीग में बांग्ला टाइगर्स को दिलाई जीत।

10:26 AM Nov 26, 2024 IST | Nishant Poonia

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में RCB के लिए खुशखबरी, लियाम लिविंगस्टोन ने 15 गेंदों में 50 रन बनाकर अबू धाबी टी-10 लीग में बांग्ला टाइगर्स को दिलाई जीत।

IPL 2025 का मेगा ऑक्शन RCB के फैंस के लिए उम्मीदों पर खरा उतरा। टीम ने अपनी रणनीति के तहत कई शानदार खिलाड़ियों को शामिल किया। ऑक्शन के अगले ही दिन टीम के नए स्टार ने दमदार प्रदर्शन कर RCB को राहत दी।

Advertisement

RCB ने इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा। ऑक्शन के अगले ही दिन लिविंगस्टोन अबू धाबी टी-10 लीग में बांग्ला टाइगर्स के लिए खेलते हुए धमाकेदार प्रदर्शन करते नजर आए। उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के जड़े।

दिल्ली बुल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्ला टाइगर्स को 124 रन का लक्ष्य दिया। लिविंगस्टोन की तूफानी पारी के दम पर बांग्ला टाइगर्स ने 2 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत हासिल की। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

RCB की मजबूत टीम

ऑक्शन से पहले RCB ने अपने स्टार खिलाड़ियों विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया था। टीम ने ऑक्शन में कई बड़े नामों को जोड़ा, जिनमें फिल सॉल्ट (₹11.50 करोड़) और जोश हेजलवुड (₹12.50 करोड़) शामिल हैं। इसके अलावा, टीम में अनुभवी ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (₹5.75 करोड़) और गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (₹10.75 करोड़) को भी जगह दी गई है।

RCB की नई टीम को देखकर फैंस को उम्मीद है कि यह सीजन उनके लिए खास रहेगा।

Advertisement
Next Article