For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2025 Mega Auction: Wisden ने जारी की रैंकिंग, RCB की टीम बनी नंबर 1!

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में RCB की टीम बनी नंबर 1, Wisden की रैंकिंग में टॉप पर। जानिए कैसे नए खिलाड़ियों ने टीम को मजबूत बनाया।

01:25 AM Nov 26, 2024 IST | Nishant Poonia

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में RCB की टीम बनी नंबर 1, Wisden की रैंकिंग में टॉप पर। जानिए कैसे नए खिलाड़ियों ने टीम को मजबूत बनाया।

ipl 2025 mega auction  wisden ने जारी की रैंकिंग  rcb की टीम बनी नंबर 1

हर साल आईपीएल ऑक्शन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फैंस अक्सर निराश दिखते हैं, लेकिन इस बार की मेगा नीलामी के बाद टीम का प्रदर्शन और स्कॉड काफी संतुलित नजर आ रहा है। ऑक्शन खत्म होने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स सभी टीमों का विश्लेषण कर रहे हैं और रैंकिंग दे रहे हैं। Wisden की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार RCB ने बाकी सभी टीमों को पीछे छोड़ते हुए टॉप रैंक हासिल की है।

RCB को नंबर 1 क्यों बताया गया?

Wisden ने अपनी वेबसाइट पर एक रिपोर्ट जारी करते हुए आरसीबी को नंबर 1 टीम का खिताब दिया है। उन्होंने बताया कि आरसीबी ने अपने पुराने खिलाड़ियों – ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस और विल जैक्स – को रिलीज़ कर नए खिलाड़ियों के जरिए टीम को और मजबूत बनाया है। Wisden के अनुसार, “आरसीबी ने लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट और टिम डेविड जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है, जो किसी भी हालात में मैच का रुख बदल सकते हैं। इसके अलावा, हेज़लवुड और भुवनेश्वर कुमार के रूप में उनके पास टूर्नामेंट की सबसे घातक नई गेंद जोड़ी है।”

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आरसीबी की मिडिल ऑर्डर बैटिंग बेहद दमदार है। जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, जैकब बेथेल और रोमारियो शेफर्ड मिडिल ऑर्डर में विस्फोटक प्रदर्शन कर सकते हैं। साथ ही, बैकअप खिलाड़ियों के रूप में यश दयाल और स्वप्निल सिंह जैसे नाम टीम को और गहराई प्रदान करते हैं।

अन्य टीमों की रैंकिंग

Wisden की रैंकिंग में चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा स्थान और मुंबई इंडियंस को तीसरा स्थान मिला है। रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों टीमों ने भी संतुलित स्कॉड तैयार किया है, लेकिन आरसीबी की बैलेंस और डेथ ओवर स्ट्रेटेजी उन्हें बाकी टीमों से ऊपर रखती है।

RCB की पूरी स्कॉड:

विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पंड्या, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेज़लवुड, रसिख डार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी और सुयश शर्मा।

आरसीबी के इस नए और संतुलित स्कॉड ने फैंस की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं। अब देखना होगा कि यह टीम आगामी सीजन में किस तरह का प्रदर्शन करती है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
×