For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2025: कोहली के साथ ओपनिंग पर फिल साल्ट बोले, 'मेरा काम टीम पर से दबाव हटाना है'

फिल साल्ट ने आरसीबी में कोहली के साथ साझेदारी पर जताई खुशी

11:29 AM Mar 29, 2025 IST | Nishant Poonia

फिल साल्ट ने आरसीबी में कोहली के साथ साझेदारी पर जताई खुशी

ipl 2025  कोहली के साथ ओपनिंग पर फिल साल्ट बोले   मेरा काम टीम पर से दबाव हटाना है

फिल साल्ट ने आरसीबी में विराट कोहली के साथ ओपनिंग पर जोर देते हुए कहा कि उनका मुख्य काम टीम पर से दबाव हटाना है। साल्ट ने चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत को विशेष बताया और कहा कि टीम का मनोबल ऊंचा हुआ है। आरसीबी ने साल 2008 के बाद चेपॉक में पहली बार जीत दर्ज की है।

फिल साल्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) में विराट कोहली के साथ अपनी साझेदारी के बारे में बात की है और खुलासा किया है कि जब फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 की नीलामी में उन्हें खरीदा था, तब वह उनकी भूमिका को लेकर बहुत स्पष्ट था।

पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस के जाने के बाद आरसीबी को कोहली के लिए एक नए ओपनिंग पार्टनर की जरूरत थी और साल्ट के रूप में टीम को एक अच्छा पार्टनर मिला। इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने आरसीबी के शुरुआती दो मैचों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे दूसरे छोड़ पर कोहली भी खुलकर अपने शॉट्स खेलने में कामयाब हुए हैं। शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) पर जीत के दौरान, दोनों ने सिर्फ पांच ओवरों में 45 रन जोड़े। कोहली के शुरू में तेजी से रन बनाने में संघर्ष करने के बावजूद, साल्ट ने अपनी भूमिका को बखूबी अंजाम दिया।

आईपीएल 2025: चेपॉक की पिच को पढ़ने में असफल रही सीएसके, फ्लेमिंग ने किया स्वीकार

मैच के बाद आरसीबी बल्लेबाज फिल साल्ट ने इस बात पर जोर दिया कि उनका काम पावरप्ले का पूरा फायदा उठाकर टीम के बाकी खिलाड़ियों से दबाव हटाना है। मुझे टीम मैनेजमेंट की ओर से यह बहुत स्पष्ट रूप से बताया गया है कि मैं आरसीबी में क्यों हूं और नीलामी में विराट के साथ साझेदारी करने के लिए वे क्या चाहते थे। मैं इससे वाकिफ हूं। यदि आप शुरुआती सीम ओवरों का फायदा नहीं उठाते हैं, तो स्पिन के सामने आप मुश्किल में पड़ सकते हैं और विपक्षी टीम वास्तव में खेल पर नियंत्रण कर सकती है।

चेपॉक में आरसीबी की जीत विशेष थी। क्योंकि टीम ने यहां पर आखिरी बार साल 2008 में जीत हासिल की थी। साल्ट ने चेन्नई पर मिली जीत को स्पेशल बताया है।

साल्ट ने कहा कि चैंपियन को उनके घरेलू मैदान पर हराना और फिर यहां आकर जीत हासिल करना टीम के मनोबल को ऊंचा करने का काम करेगा। हम इस बात से बहुत खुश हैं कि हम दो मैच जीत चुके हैं, चार अंक हैं, और जाहिर तौर पर नेट रन रेट में भी बढ़ोतरी हुई है। लेकिन हम इस बात से बहुत वाकिफ हैं कि सीएसके कितनी अच्छी टीम है, खासकर घरेलू मैदान पर, यहां मिली जीत से हम सभी खुश हैं।

– आईएएनएस

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
×