IPL 2025: इतिहास रचने को तैयार RCB और PBKS, Shreyas Iyer से बदला लेने उतरेंगे Rajat Patidar
RCB और PBKS के बीच होगा रोमांचक मुकाबला
आईपीएल 2025 का सफर अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुका है और सभी लप जिसका बेसब्री से इंतज़ार था, वह पल अब आ चूका है। 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जहाँ आमने-सामने होंगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS)। यह मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि दोनों ही टीमों ने अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है।
क्वालीफायर मुकाबले में दोनों टीमों का दमदार प्रदर्शन
क्वालीफायर 1 में RCB ने पंजाब किंग्स को हराकर पहले ही फाइनल में अपनी जगह बना ली थी। लेकिन PBKS ने हिम्मत नहीं हारी और क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस को हराकर दमदार वापसी करते हुए फाइनल का टिकट कटाया। पंजाब की जीत के हीरो रहे कप्तान श्रेयस अय्यर, जिन्होंने शानदार 87 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। दूसरी ओर RCB की कप्तानी रजत पाटीदार के हाथ में है, जिन्होंने इस सीजन में कई अहम पारियों से अपनी टीम को आगे पहुँचाया है।
फाइनल से पहले एक दिलचस्प इतिहास
दिलचस्प बात यह है कि दोनों कप्तान श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के फाइनल में भी आमने-सामने आ चुके हैं। उस मुकाबले में मुंबई की कप्तानी कर रहे अय्यर ने मध्य प्रदेश को हराया था, जिसकी कमान पाटीदार के हाथों में थी। उस मैच में पाटीदार ने शानदार 81* रन बनाए थे, लेकिन जीत उनकी टीम से दूर रह गई थी। अब पाटीदार के पास मौका है अय्यर से उस हार का बदला लेने का और साथ ही RCB को उनकी पहली आईपीएल ट्रॉफी दिलाने का।
श्रेयस अय्यर लगातार दूसरी ट्रॉफी की ओर?
श्रेयस अय्यर ने 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैंपियन बनाया था, और अब पंजाब किंग्स के साथ भी वह इतिहास दोहराने की कगार पर हैं। यदि PBKS यह मुकाबला जीतती है, तो वह आईपीएल इतिहास की उन चुनिंदा टीमों में शामिल हो जाएगी जिन्होंने पहली बार खिताब जीता है और श्रेयस अय्यर दो अलग-अलग टीमों के साथ लगातार दो खिताब जीतने वाले पहले कप्तान बन सकते हैं।