Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL 2025: मुंबई से हार के बाद टूटा शुभमन गिल का दिल, खराब फील्डिंग पर जताया गुस्सा

शुभमन गिल ने फील्डिंग पर जताई नाराज़गी, मुंबई ने गुजरात को हराया

12:24 PM May 31, 2025 IST | Nishant Poonia

शुभमन गिल ने फील्डिंग पर जताई नाराज़गी, मुंबई ने गुजरात को हराया

आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस की हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने खराब फील्डिंग को हार का कारण बताया। मुंबई इंडियंस ने 20 रन से जीत हासिल की, जिसमें जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर ने मैच का रुख बदल दिया। गुजरात के बल्लेबाज साई सुधर्शन की 80 रन की पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मोहाली के न्यू पीसीए स्टेडियम में खेला गया, जहां मुंबई ने 20 रन से जीत दर्ज कर गुजरात का सफर खत्म कर दिया। हार के बाद GT कप्तान शुभमन गिल काफी मायूस नजर आए और टीम की खराब फील्डिंग को हार की सबसे बड़ी वजह बताया।

229 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत ठीक-ठाक रही। सबसे ज्यादा प्रभावित किया B साई सुधर्शन ने, जिन्होंने 49 गेंदों पर 80 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनके साथ वॉशिंगटन सुंदर ने भी 24 गेंदों पर तेज़ 48 रन बनाए। लेकिन इसके बावजूद टीम 20 ओवर में 208 रन ही बना पाई और 6 विकेट से हार गई।

Jasprit Bumrah की यॉर्कर से बदला मैच का रुख, Hardik बोले – ‘बस उसे बुला लो जब मुश्किल लगे’

Advertisement

शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा, “आखिरी 3-4 ओवर हमारे मुताबिक नहीं गए, लेकिन फिर भी एक अच्छा मैच था। हमने पावरप्ले में तीन आसान कैच छोड़े, जिससे फर्क पड़ा। जब आप शुरुआत में ही मौके गंवा देते हो, तो गेंदबाज़ों के लिए वापसी करना मुश्किल हो जाता है।”

गिल ने माना कि अगर टीम ने फील्डिंग में थोड़ी और मेहनत की होती तो नतीजा अलग हो सकता था। रोहित शर्मा को 3 और 12 रन पर जीवनदान मिला, जबकि सूर्यकुमार यादव को भी 25 रन पर छोड़ा गया। बाद में दोनों ने मिलकर टीम को 228 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने दो-दो विकेट लिए, लेकिन MI का स्कोर रोकना आसान नहीं था। मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 81 रन बनाए और सूर्यकुमार यादव ने 33 रनों की तेज पारी खेली।

अब मुंबई की टीम 1 जून को अहमदाबाद में पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालिफायर 2 खेलेगी। वहीं, गुजरात के लिए ये सीज़न यहीं खत्म हो गया, लेकिन शुभमन ने कहा कि टीम को साई सुधर्शन जैसे खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं और उन्होंने आने वाले सीज़न के लिए कई पॉजिटिव संकेत दिए हैं।

Advertisement
Next Article