W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2025 एक बार फिर शुरू, जानें पूरा Schedule इस दिन खेला जाएगा Final

भारत-पाक तनाव के बाद आईपीएल 2025 फिर से शुरू

03:55 AM May 13, 2025 IST | Anjali Maikhuri

भारत-पाक तनाव के बाद आईपीएल 2025 फिर से शुरू

ipl 2025 एक बार फिर शुरू  जानें पूरा schedule इस दिन खेला जाएगा final
Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बिच चल रहे तनाव के चलते आईपीएल 2025 को बिच में निलंबित कर दिया गया था लेकिन अब एक बार फिरसे आईपीएल 2025 वहीं से शुरू किया जाएगा जहां पर इसे रोका गया था लेकिन इस बार मुकाबलों की तारीक और स्थान में बदलाव किया गया है और फाइनल मुकाबले की तारीक भी बदल दी गयी है आईपीएल 2025 का आखिर मुकाबला 8 मई 2025 को धर्मशाला में खेला जा रहा था जिसे सुरक्षा कारणों के चलते रद्द कर दिया गया था लेकिन अब बीसीआई ने नया शेड्यूल जारी किया है।

आईपीएल 2025 के पुराने शेड्यूल के हिसाब से फाइनल मुकाबला 25 मई 2025 को ईडन गार्डन्स में खेला जाना था लेकिन अब फाइनल की तारीक बदल दी गयी है।

एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसआई ने कहा,

“भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद, और सभी प्रमुखों के साथ हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद, बोर्ड ने शेष सत्र के साथ आगे बढ़ने का निर्णय लिया है।”

Advertisement

“कुल 17 मैच 6 स्थानों पर खेले जाएंगे, जो 17 मई, 2025 से शुरू होंगे और 3 जून, 2025 को फाइनल मुकाबले के साथ खत्म होंगे। इस शेड्यूल में दो डबल-हेडर शामिल हैं, जो दोनों रविवार को खेले जाएंगे।

प्लेऑफ़ की तारिक:

क्वालीफायर 1 – 29 मई;

एलिमिनेटर – 30 मई;

क्वालीफायर 2 – 1 जून;

अंतिम – 3 जून”

बीसीसीआई प्लेऑफ़ के वेन्यू की घोसणा कुछ समय बाद करेगी

बीसीसआई ने कहा,

“बीसीसीआई इस अवसर पर एक बार फिर भारत के सशस्त्र बलों की बहादुरी को सलाम करता है, जिनके प्रयासों से क्रिकेट की सुरक्षित वापसी संभव हुई है। बोर्ड लीग के सफल समापन को सुनिश्चित करते हुए राष्ट्रीय हित के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।”

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
Advertisement
×