For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2025: भारी बारिश के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टिम डेविड ने की तैराकी

एम चिन्नास्वामी में टिम डेविड का अनोखा अंदाज

11:21 AM May 16, 2025 IST | Darshna Khudania

एम चिन्नास्वामी में टिम डेविड का अनोखा अंदाज

ipl 2025  भारी बारिश के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टिम डेविड ने की तैराकी

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारी बारिश के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज़ टिम डेविड ने तैराकी का आनंद लिया। उनके साथी खिलाड़ी मैदान से भागते दिखे, जबकि डेविड ने शॉर्ट्स पहनकर पानी से भीगे हुए कवर पर तैरने का फैसला किया। उनके इस मस्ती भरे पल का वीडियो RCB ने सोशल मीडिया पर साझा किया।

गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज़ टीम डेविड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में काफी मस्ती करते दिखे जब शहर में तेज़ बारिश हुई। उन्होंने स्थल पर बारिश में तैरते हुए आनंद लिया। उनके साथी खिलाड़ी मैदान से भागते हुए दिखे लेकिन डेविड ने शॉर्ट्स पहनकर पानी से भीगे हुए कवर पर तैरने का फैसला किया। उनके ड्रेसिंग रूम में लौटने के बाद, उनके कुछ साथियों ने तालियां बजाई, जबकि बाकी खिलाड़ी उन्हें भीगते हुए देखकर हैरान थे। RCB ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर डेविड का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो जमकर मस्ती करते हुए नज़र आ रहे है। 

टीम डेविड आईपीएल 2025 में RCB के लिए बल्ले से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने आठ पारियों में 93 की औसत और 193.75 के स्ट्राइक रेट से 186 बनाए हैं। शनिवार को RCB को अपने घरेलु मैदान पर कोलकाता नाईट राइडर्स का सामना करना है। KKR को प्लेऑफ में अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखने के लिए यह मुकाबला जीतना होगा। 

KKR vs RCB

यदि शनिवार को RCB कोलकाता के खिलाफ अपना मुकाबला जीत लेती है तो वो इस सीजन प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी। इस सीजन के उद्घाटन मैच में 22 मार्च को RCB और KKR आमने सामने हुए थे। उन्होंने KKR को 174/8 के स्कोर पर रोक दिया था। क्रुणाल पंड्या ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में, फील साल्ट और विराट कोहली की शानदार अर्धशतकों के बदौलत RCB ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने भी 16 गेंदों पर 34 रनों की तेज़ पारी खेली, जिससे रॉयल चैलेंजर्स ने 7 विकेट और 22 गेंद शेष रहते हुए मैच जीत लिया। 

IPL 2025: मुंबई इंडियंस में बेयरस्टो और ग्लीसन की एंट्री, जैक्स और रिकेल्टन की लेंगे जगह

Advertisement
Advertisement
Author Image

Darshna Khudania

View all posts

Advertisement
×