Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आईपीएल 2025: उमरान मलिक के तेवर, KKR के लिए नया जोश और वापसी का सपना

आईपीएल 2025 में उमरान मलिक के तेवर ने KKR को नया जोश और वापसी का सपना दिखाया। जानें कैसे उमरान की तेज गेंदबाजी ने KKR को नई उम्मीदें दीं।

03:31 AM Nov 27, 2024 IST | Nishant Poonia

आईपीएल 2025 में उमरान मलिक के तेवर ने KKR को नया जोश और वापसी का सपना दिखाया। जानें कैसे उमरान की तेज गेंदबाजी ने KKR को नई उम्मीदें दीं।

जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक, जिन्हें कभी भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार कहा जाता था, अब टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। चोटों और प्रदर्शन में गिरावट के चलते उन्होंने अपना पुराना रूप खो दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए धमाकेदार शुरुआत करने वाले उमरान अब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वह पहले बिना बिके रह गए थे, लेकिन बाद में KKR ने उन्हें तेज़ी से खत्म होने वाले ऑक्शन राउंड में उनके बेस प्राइस 75 लाख रुपये में खरीद लिया।

उमरान का नया इरादा

उमरान मलिक ने KKR में शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा,

“मैं KKR का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। इस बार उनका जर्सी पहनने का इंतजार नहीं कर सकता। वे डिफेंडिंग चैंपियंस हैं, और मुझे पूरा विश्वास है कि वे इस साल एक और खिताब जीतेंगे। मैं पूरी तरह फिट हूं और इस बार आप एक अलग उमरान मलिक को देखेंगे। मैं अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी करना चाहता हूं। आईपीएल ने हमेशा क्रिकेटरों के लिए बड़ा मंच दिया है, और इस बार मैं इसका पूरा फायदा उठाने के लिए तैयार हूं।”

Advertisement

तेज़ी और विकेट लेने का जुनून

पिछले सीजन में उमरान को SRH की ओर से सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था। इस बार वह KKR के लिए अपनी रफ्तार और विकेटों से धमाल मचाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा,

“आईपीएल 2025 में मैं सबकुछ झोंक दूंगा। मुझे यकीन है कि इस बार मैं खूब विकेट लूंगा। मुझे रफ्तार का रोमांच पसंद है। मुझे नहीं पता कि मैं 160 किमी/घंटा की रफ्तार छू पाऊंगा या नहीं, लेकिन 150 किमी/घंटा की रफ्तार से विकेट लेने का भरोसा है।”

दबाव और मौका

25 वर्षीय उमरान मलिक को इस बार KKR से भरपूर मौके मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस टीम में वह अपना 200 प्रतिशत देंगे। मलिक का मानना है कि आईपीएल उनके लिए एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में वापसी का जरिया बन सकता है।

क्या करेंगे धमाका?

उमरान मलिक की गिनती उन तेज गेंदबाजों में होती है, जो अपनी रफ्तार और आग उगलती गेंदों के लिए जाने जाते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि KKR के लिए खेलते हुए वह अपने प्रदर्शन से किस हद तक प्रभावित कर पाते हैं। KKR और भारतीय क्रिकेट के फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं।

Advertisement
Next Article