IPL 2025: विराट कोहली के निशाने पर बड़ा T20 रिकॉर्ड, बाबर आज़म को पछाड़ने का मौका
विराट कोहली के पास T20 में 10 शतक लगाने का सुनहरा मौका
टीम इंडिया के लिए हाल ही में खत्म हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बेहद खास रही, जहां भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार ये खिताब जीता। इस पूरे टूर्नामेंट में विराट कोहली ने जबरदस्त खेल दिखाया। ग्रुप स्टेज और सेमीफाइनल में उनके बल्ले से शानदार पारियां निकलीं – पाकिस्तान के खिलाफ शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन।
हालांकि फाइनल में वो सिर्फ 1 रन पर आउट हो गए, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनका असर दिखा। अब विराट कुछ समय का ब्रेक लेकर सीधे IPL 2025 में वापसी करने वाले हैं, जहां वो एक बार फिर RCB की तरफ से खेलते नजर आएंगे। मेगा ऑक्शन से पहले RCB ने उन्हें 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
विराट कोहली के पास बड़ा मौका
T20 क्रिकेट में विराट कोहली अब तक 9 शतक लगा चुके हैं और सिर्फ एक और शतक लगाते ही वो 10 T20 शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने अपना पहला T20 शतक IPL 2016 में जड़ा था। उनके कुल 9 शतकों में से 8 शतक IPL में और 1 इंटरनेशनल टी20 में अफगानिस्तान के खिलाफ आया है।
अब IPL 2025 में सबकी नजर इस बात पर होगी कि क्या विराट इस सीजन में एक और शतक लगाकर इतिहास बना पाते हैं या नहीं।
किसके पास कितने T20 शतक?
• क्रिस गेल – 22
• बाबर आज़म – 11
• विराट कोहली – 9
• रोहित शर्मा, जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच, रीली रूसो (सभी) – 8
अगर विराट दो और शतक लगाते हैं तो वो बाबर आज़म को पीछे छोड़ देंगे और T20 इतिहास के टॉप 2 शतक बनाने वालों में शामिल हो जाएंगे।
RCB IPL 2025 में अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को KKR के खिलाफ खेलेगी। बता दें कि पिछली बार KKR ने फाइनल में SRH को हराकर ट्रॉफी जीती थी, ऐसे में मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।