For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2026: Ravichandran Ashwin का CSK में भविष्य अधर में, Ashwin ने CSK से क्यों पूछा ऐसा सवाल?

11:15 AM Aug 12, 2025 IST | Juhi Singh
ipl 2026  ravichandran ashwin का csk में भविष्य अधर में  ashwin ने csk से क्यों पूछा ऐसा सवाल

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 सीजन शुरू होने में अभी कई महीने बाकी हैं, लेकिन उससे पहले ही खिलाड़ियों की ट्रेडिंग विंडो ने माहौल गर्मा दिया है। कई बड़े नाम अपनी-अपनी फ्रेंचाइज़ी बदल सकते हैं और इस सूची में अब दिग्गज ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम भी जुड़ गया है। फिलहाल अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा हैं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने फ्रेंचाइज़ी से अगले सीजन में अपने रोल को लेकर स्पष्टता की मांग की है। अश्विन ने 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू किया था और 2015 तक लगातार इस टीम का अहम हिस्सा रहे। इसके बाद वे 9 सीजन तक CSK से दूर रहे। साल 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर वापस अपनी टीम में शामिल किया। फैंस को उम्मीद थी कि यह वापसी CSK और अश्विन दोनों के लिए सुनहरा मौका साबित होगी, लेकिन बीता सीजन निराशाजनक रहा।

पिछले सीजन का प्रदर्शन निराशाजनक

IPL 2025 में अश्विन केवल 9 मैच खेल पाए, जिसमें उन्होंने 7 विकेट हासिल किए और बल्ले से महज़ 33 रन बनाए। उनके फीके प्रदर्शन के कारण CSK फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें रिलीज करने की मांग उठाई। ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, अश्विन ने CSK मैनेजमेंट से साफ कहा है कि वे जानना चाहते हैं कि टीम उन्हें अगले सीजन में किस तरह इस्तेमाल करने की योजना बना रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर टीम के प्लान में उनकी भूमिका सीमित है या वे फिट नहीं बैठते, तो उन्हें फ्रेंचाइज़ी से अलग होने में कोई समस्या नहीं होगी।

अगले कुछ हफ्तों में फैसला संभव

ट्रेडिंग विंडो में हलचल के बीच, आने वाले कुछ हफ्तों में यह तय हो सकता है कि अश्विन IPL 2026 में भी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने रहेंगे या किसी और टीम की जर्सी में नज़र आएंगे। फिलहाल CSK मैनेजमेंट और अश्विन के बीच बातचीत जारी है, और फैंस को इस मसले पर आधिकारिक ऐलान का इंतज़ार है।चेन्नई के लिए यह फैसला आसान नहीं होगा। एक तरफ अश्विन का अनुभव और उनके घरेलू मैदान का फायदा है, तो दूसरी ओर पिछले सीजन का निराशाजनक प्रदर्शन। IPL 2026 में उनकी भूमिका का खुलासा होने के बाद ही फैंस को इसका जवाब मिलेगा।

Also Read: Asia Cup 2025 में Jasprit Bumrah की होगी वापसी, Selectors ने बनाए कड़े प्लान

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×