Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL Auction 2025: खिलाड़ी जिन्हे नहीं मिला कोई खरीदार

आईपीएल नीलामी 2025: बड़े नामों की अनदेखी, कई प्रमुख खिलाड़ी रहे अनसोल्ड

07:55 AM Nov 26, 2024 IST | Anjali Maikhuri

आईपीएल नीलामी 2025: बड़े नामों की अनदेखी, कई प्रमुख खिलाड़ी रहे अनसोल्ड

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की Auction सोमवार को ख़त्म हुआ , जिसके लिए सऊदी अरब के जेद्दा में 2 दिवसीय आयोजन के लिए 577 खिलाड़ियों को चुना गया। ऋषभ पंत टी20 लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा, 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी नीलामी में खरीदे जाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। हालांकि, 2 दिवसीय ऑक्शन ने न केवल कुछ क्रिकेटरों को करोड़पति बनाया, बल्कि कुछ ऐसे खिलाडी भी है जिन्हे कोई खरीदार नहीं मिला चलिए आपको बताते है कौन हैं वो बड़े नाम

जिन बल्लेबाजों को नहीं खरीदा गया, उनमें डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल के नाम शामिल हैं। ये चारों अपने करियर के किसी समय लीग के टॉप प्लेयर्स में से थे। लेकिन इस बार ये खिलाडी अनसोल्ड गए चलिए आपको बता ते है कुछ खिलाड़ियों का बेस प्राइज डेविड वॉर्नर – 2 करोड़ रुपये ,यश ढुल – 30 लाख रुपये,केन विलियमसन – 2 करोड़ रुपये, मयंक अग्रवाल – 1 करोड़ रुपये, पृथ्वी शॉ – 75 लाख रुपये, सरफराज खान – 75 लाख रुपये, फिन एलन – 2 करोड़ रुपये, डेवाल्ड ब्रेविस – 75 लाख रुपये बेन डकेट – 2 करोड़ रुपय ब्रैंडन किंग – 75 लाख रुपये

Advertisement

आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन आईपीएल फ्रेंचाइजी से सबसे ज़्यादा बोली पाने वाले गेंदबाज़ों की संख्या सबसे ज़्यादा रही, लेकिन कुछ गेंदबाज़ों को एक भी बोली नहीं मिली। लीग के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में से एक पीयूष चावला को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा, जिसके कारण उन्हें नहीं खरीदा गया। मुसफ़तफ़िज़ुर रहमान, नवीन-उल-हक़, कार्तिक त्यागी, मुजीब उर रहमान कुछ अन्य शीर्ष नाम हैं जिन्हें नहीं खरीदा गया। कार्तिक त्यागी – 40 लाख रुपये, पीयूष चावला – 50 लाख रुपये, मुजीब उर रहमान – 2 करोड़ रुपये ,विजयकांत व्यासकांत – 75 लाख रुपये,अकील होसेन – 1.50 करोड़ रुपये

ऑल-राउंडर खेल की रीढ़ बने हुए हैं, जो महत्वपूर्ण संतुलन साबित करते हैं, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर नियम के आने से उनका महत्व कम हो गया है। शार्दुल ठाकुर को नीलामी में एक भी बोली नहीं मिली, न ही डेरिल मिशेल को, जो वाइट बॉल क्रिकेट में एक स्टार हैं।शार्दुल ठाकुर – INR 2 करोड़,डेरिल मिशेल – INR 2 करोड़,मयंक डागर – INR 30 लाख, ऋषि धवन – INR 30 लाखगस एटकिंसन – INR 2 करोड, सिकंदर रजा – INR 1.25 करोड़, काइल मेयर्स – INR 1.50 करोड़

Advertisement
Next Article