IPL Auction: मेगा ऑक्शन से खाली हाथ लौटे ये बड़े सितारे, लिस्ट देख कर आप भी हो जाएंगे हैरान
आईपीएल को दुनिया की सबसे बड़ी और मुश्किल लीग क्यों कहते हैं इसका उदाहरण हैं IPL 2022 के लिए दो दिन तक के लिए आयोजित हुआ मेगा ऑक्शन में देखने को मिला जोकि रविवार को खत्म हो गया।
आईपीएल को दुनिया की सबसे बड़ी और मुश्किल लीग क्यों कहते हैं इसका उदाहरण हमें IPL 2022 के लिए दो दिन तक आयोजित हुए मेगा ऑक्शन में देखने को मिला जोकि रविवार को खत्म हो गया। दुनिया भर की लीग टीम जिन खिलाडियों को अपने साथ खिलने को बेक़रार हैं उन्हें IPL में ख़रीदा तक नहीं जाता। इस बार ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर लगी थी। लेकिन 10 टीमों ने सिर्फ 204 खिलाड़ियों को ही ख़रीदा, जिन पर लगभग 551 करोड़ रुपए खर्च हुए।
इस बार इस सीजन के सबसे महंगे इशान किशन रहे जिन्हे मुंबई ने 15.25 करोड़ रुपए खर्च किए। उसके अलावा दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर भी काफी महंगे बिके। लेकिन इस बार में कई ऐसे बड़े खिलाड़ी भी थे जिनपर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। मिस्टर आईपीएल कहे जाने सुरेश रैना के अलावा इशांत शर्मा, स्टीव स्मिथ और शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ियों में इस बार किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। जोकि काफी हैरान करने वाला था और इन स्टार खिलाड़ियों को अनसोल्ड लिस्ट में देखकर कुछ लोग काफी निराश हो गए। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी रिएक्शन भी देखने को मिले।
चलिए आपको कुछ बड़े नाम बताते हैं जोकि इस IPL सीजन खेलते नहीं दिखेंगे- सुरेश ऱैना, डेविड मलान, ऑयन मोर्गन, एडम ज़म्पा, मुजीब-उर-रहमान, इशांत शर्मा, मार्नस लाबुस्चगने, एरोन फिंच, सौरभ तिवारी, चेतेश्वर पुजारा, तबरेज़ शम्सी,पीयूष चावला,पवन नेगी, बेन कटिंग, मार्टिन गप्टिल, केन रिचर्डसन, संदीप लामिचाने, शेल्डन कॉटरेल, चरित असलांका और शाकिब अल हसन साथ ही और भी कई।