W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL की ब्रांड वैल्यू में भारी गिरावट, स्वाहा हुए BCCI के 16 हजार करोड़ रुपये

12:54 PM Oct 17, 2025 IST | Rahul Singh Karki
ipl की ब्रांड वैल्यू में भारी गिरावट  स्वाहा हुए bcci के 16 हजार करोड़ रुपये
IPL Brand Value Drop
Advertisement

IPL Brand Value Drop: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई, जिसे दुनिया की सबसे अमीर और सबसे प्रभावशाली क्रिकेट संस्था माना जाता है, इस समय एक चिंताजनक स्थिति का सामना कर रही है। दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के इकोसिस्टम वैल्यू में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। यह वही लीग है जिसने 2008 में अपनी शुरुआत के साथ क्रिकेट की दिशा ही बदल दी थी और भारत को इस खेल का सुपरपावर बना दिया था।

IPL Brand Value Drop: रिपोर्ट में हुआ खुलासा

IPL Brand Value Drop
IPL Brand Value Drop

डी एंड पी एडवाइजरी की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे अमीर टी20 लीग आईपीएल के इकोसिस्टम मूल्य में लगभग 8 प्रतिशत की गिरावट आई है। यानी, जहां आईपीएल लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा था, वहीं अब इसका मार्केट वैल्यू कुछ दबाव में दिखाई दे रहा है।

इस गिरावट की एक बड़ी वजह ऑनलाइन गेमिंग विधेयक 2025 को बताया गया है, जिसे हाल ही में लोकसभा में पारित किया गया। इस कानून के लागू होने के बाद फैंटेसी गेमिंग ऐप जैसे ड्रीम11 ने अगस्त में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख प्रायोजक के रूप में बीसीसीआई से नाता तोड़ लिया। ड्रीम11 और माई11सर्किल जैसे प्लेटफॉर्म आईपीएल फ्रेंचाइजियों से भी से जुड़े थे, लेकिन नए नियमों के चलते इनकी भूमिका पर अब असर पड़ता दिख रहा है।

ब्रांड वैल्यू में इतना बदलाव

IPL Brand Value Drop
IPL Brand Value Drop

आंकड़ों के मुताबिक, 2008 में अपने पहले सीज़न के दौरान आईपीएल की कुल वैल्यू करीब 19,500 करोड़ रुपये थी, जो 2023 में बढ़कर 92,500 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। हालांकि, हालिया सीजन में यह ब्रांड वैल्यू औंधे मुँह गिरी है और अब यह आंकड़ा 76,100 तक गिर गया है। यानी लगभग 17.73% की गिरावट दर्ज की गई। चूंकि आईपीएल बीसीसीआई के कुल राजस्व का बड़ा हिस्सा है। जो 2008 में 1000 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024 में 9,742 करोड़ रुपये हो चुका है। ऐसे में यह गिरावट बोर्ड के वित्तीय ढांचे को प्रभावित कर सकती है।

अब अगर बीसीसीआई को अपनी आर्थिक मजबूती बनाए रखनी है, तो उसे नए स्पोंसर्स पर ध्यान देना होगा। आईपीएल अभी भी दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग है, लेकिन इस ताज़ा झटके ने यह साफ कर दिया है कि समय बदलते हुए देर नहीं लगती।

Read Also: अब विदेशी लीग्स में खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी? रवि शास्त्री ने की वकालत

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Singh Karki

View all posts

Advertisement
Advertisement
×