Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL लव स्टोरी: जब एक चीयरलीडर को देखते ही दिल दे बैठा दिल्ली डेयरडेविल्स के ये खतरनाक खिलाड़ी !

NULL

06:18 PM Jan 17, 2018 IST | Desk Team

NULL

भारत में एक बार फिर आईपीएल की धमक गूंजने लगी है और क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्रिकेट का ये महाकुम्भ जल्द ही नया रोमांच लेकर आने वाला है। चीयरलीडर्स इस खेल का बड़े आकर्षणों में से एक है। आज हम आपको बता रहे है आईपीएल की एक ऐसी लवस्टोरी जो एक चीयरलीडर और खिलाडी के बीच की है।

Advertisement
ये कहानी कितनी रोचक है आईये जानते है। चीयरलीडर को पहली नजर में दिल दे बैठने वाले खिलाड़ी का नाम है क्विंटन डी कॉक जो साऊथ अफ्रीका के क्रिकेट टीम के नामी खिलाडी है। क्विंटन डिकॉक आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते रहे हैं।

क्विंटन को चैंपियंस लीग के मैच के दौरान बेहद खूबसूरत चीयरलीडर साशा हर्ले को देखते ही पहली नजर में प्यार हो गया। हुआ कुछ ऐसा की एक टी-20 मैच में जीत के बाद साशा अपनी साथियों के साथ साउथ अफ्रीका की टीम के सदस्यों को बधाई देने पहुंची और क्विंटन ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया था तो उन्हें सबसे ज्यादा बधाई मिली।

इस मौके पर साशा हर्ले को देखते ही डिकॉक अपना दिल दे बैठे। लेकिन क्विंटन में इतनी हिम्मत नहीं थी की वो साशा से अपने दिल की बात कर सके तो उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया।

सोशल मीडिया पर साशा को ढूंढने के बाद क्विंटन की कहानी आगे बढ़ी। इसके बाद सोशल मीडिया साइट्स पर साशा हर्ले और क्विंटन डिकॉक के बीच में बातचीत का सिलसिला शुरु हुआ।

सोशल साइट पर बात होने के दौरान ही डिकॉक ने एक दिन साशा से उनका नंबर मांगा और फिर दोनों इस तरह एक-दूसरे के और अधिक करीब आ गये।

दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया। डिकॉक ने ही अपनी मोहब्बत का इजहार साशा से किया था जिसे वो इंकार नहीं कर सकीं।सितंबर साल 2016 में क्विंटन डिकॉक और साशा हर्ले का इश्क परवान चढ़ा और इस तरह दोनों से शादी कर ली।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Advertisement
Next Article