Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL के क्रेज़ ने पार की सारी हदें, 800 के टिकट 8000 में बिक रहे

IPL दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग और इसका खुमार फैंस के सर चढ़ कर बोलता है। लेकिन इस बार तो इस खुमार ने सारी हदें पार कर दी हैं।

04:46 PM May 27, 2022 IST | Desk Team

IPL दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग और इसका खुमार फैंस के सर चढ़ कर बोलता है। लेकिन इस बार तो इस खुमार ने सारी हदें पार कर दी हैं।

IPL2022 का फाइनल मुकाबला इस रविवार यानि 29 मई को हाल ही में बने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस फाइनल मुकबले को खेलने वाली एक टीम गुजरात टाइटंस तो मिल गयी है वहीं दूसरी टीम का भी पता आज RCB और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले क्वालिफायर 2 से चल जाएगा। ये बात को सभी को पता है की IPL दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग और इसका खुमार फैंस के सर चढ़ कर बोलता है। लेकिन इस बार तो इस खुमार ने सारी हदें पार कर दी हैं। 
Advertisement
IPL के फाइनल मैच को लेकर फैंस में इतना क्रेज है कि ऑनलाइन टिकट कुछ ही घंटों में बिक गए, जिन्हें नहीं मिले, वो अब ब्लैक में टिकट की जुगाड़ में हैं। फैंस स्टेडियम जाकर IPL फाइनल देखने के लिए 10 गुना दाम चुकाने से भी नहीं हिचक रहे हैं। आपको बता दे फाइनल मैच की सबसे सस्ती टिकट 800 रुपए से शुरू होता है। इसके लिए फैंस ब्लैक में 8,000 रुपए तक देने को तैयार हैं। 1,500 रुपए वाली टिकट भी 15,000 रुपए में खरीदी जा रही है। 
वहीं स्टेडियम का सबसे महंगा टिकट 65 हजार रुपए का है और ये जान कर हैरान मत होइएगा की इस स्लॉट की भी सारी टिकट बिक चुकी हैं। आपको बता दें 1.32 लाख फैंस को एक साथ मैच दिखाने की क्षमता रखने वाला नरेंद्र मोदी स्टेडियम रविवार को पूरा भरने की संभावना है। और ये यहां पहली बार होगा की किसी मैच में इतने दर्शक आएंगे। खैर जब एक लाख से ज्यादा फैंस मैदान में अपनी पसंदीदा टीम को चीयर करेंगे तो माहौल देखने लायक होगा और इस माहौल के सामने इतने पैसे चुकाना फैंस को जायज ही लगेगा। 
Advertisement
Next Article