IPL2022: पाकिस्तान के बड़बोले बयान, शाहीन अफरीदी की IPL कीमत में खेलने की कीमत कही 200 करोड़
इंडियन प्रीमियर लीग के इस साल यानि 2022 में होने वाले सीजन के लिए मेगा ऑक्शन हाल ही में बेंगलुरु में खत्म हुआ जिसमे 204 खिलाड़ियों पर बोली लगी।
इंडियन प्रीमियर लीग के इस साल यानि 2022 में होने वाले सीजन के लिए मेगा ऑक्शन हाल ही में बेंगलुरु में खत्म हुआ जिसमे 204 खिलाड़ियों पर बोली लगी। जिन्हे 10 टीमों ने अपने साथ जोड़ने के लिए लगभग 552 करोड़ रुपये खर्च किए। इस नीलामी में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन सबसे महंगे बिके। उन्हे मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया।
पाकिस्तान के क्रिकेटर कई सालों से इस लीग का हिस्सा नहीं बन सके हैं। हालांकि, पाकिस्तान के एक पत्रकार ने हाल ही में संपन्न हुई नीलामी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस पाकिस्तानी पत्रकार का मानना है कि अगर शाहीन अफरीदी आईपीएल मेगा ऑक्शन का हिस्सा होते, तो इस तेज गेंदबाज को 200 करोड़ रुपये की बोली मिलती। हालांकि फैन्स उनके इस दावे को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। शाहीन इस समय विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से हैं, लेकिन 200 करोड़ काफी ज्यादा है। जिसके कारण फैंस ने उनको काफी ट्रोल किया है।
पाकिस्तान के खिलाड़ियों को छोड़ दे, तो दुनिया भर के सभी बेस्ट क्रिकेट खिलाडियों ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में हिस्सा लिया था। भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक और खेल के, दोनों ही रिश्तों में अक्सर गर्माहट रहती है इसलिए इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मैचों को लेकर दर्शकों के बीच हमेशा उत्साह देखने को मिलता है। लेकिन दोनों ही देशों ने 2013 के बाद से एक-दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। इस वजह से दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग आईपीएल में भी कुछ सालों से पाकिस्तानी क्रिकेटर नहीं खेल रहे हैं।