Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL2022: क्या इस बार मुंबई के खेमे में जाएंगे युजवेंद्र चहल? रोहित शर्मा ने दी शुभकामनांए

05:21 PM Feb 07, 2022 IST | Desk Team

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की है। सीरीज के पहले ही मुकाबले को भारत ने छह विकेट से अपने नाम किया इस मैच में युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने चहल का इंटरव्यू लिया और इस दौरान इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन को लेकर उनके मजे भी लिए। 

चहल इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया गया और वह मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। चहल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 9.5 ओवर में पांच के इकॉनमी रेट से रन खर्चे, और साथ ही चार बल्लेबाजों को पवेलियन भी भेजा। चहल ने निकोलस पूरन, कप्तान कीरोन पोलार्ड, शमराह ब्रूक्स और अलजारी जोसेफ के अहम विकेट चटकाए। 

Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मैच के बाद रोहित और चहल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें रोहित ने इस स्पिनर को वनडे क्रिकेट में 100 विकेट लेने की बधाई दी है। वीडियो के अंत में रोहित चहल से कहते हैं कि ऑक्शन भी आ रहा है, तो उसके लिए गुड लक, जिसके बाद दोनों खिलाड़ी जोर-जोर से हंसने लगते हैं। चहल आरसीबी टीम का अहम हिस्सा रहे हैं, ऐसे में ऑक्शन के दौरान ये फ्रेंचाइजी टीम एक बार फिर उन पर दांव लगा सकती है, लेकिन रोहित और चहल के बीच की केमेस्ट्री और चहल की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए लगता है कि मुंबई इंडियंस की टीम भी इन्हें खरीदने के लिए इस बार खूब जोर लगाने वाली है।


Advertisement
Next Article