For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अगले हफ्ते लॉन्‍च होंगे 8 IPO, पैसा कमाने का है खास अवसर

01:08 PM Mar 03, 2024 IST | Aastha Paswan
अगले हफ्ते लॉन्‍च होंगे 8 ipo  पैसा कमाने का है खास अवसर

IPO: IPO में निवेश करने वालों के लिए पिछला कुछ समय बेहतरीन रहा है। निवेशकों ने आईपीओ में पैसा लगाकर अच्छा पैसा बनाया है। अगले हफ्ते 8 कंपनियां IPO लाने वाली हैं।

Highlights

  • आ रहे हैं पैसा बनाने के अनलिमिटेड अवसर
  • अगले हफ्ते लॉन्‍च होंगे 8 IPO
  • 7 इश्‍यू होंगे लिस्‍ट

अगले हफ्ते शुरू होगा IPO

IPO Next Week- साल 2023 IPO ने काफी धूम मचाई थी। वित्त वर्ष की तरह ही इस साल भी IPO बाजार खूब गुलजार है। ऐसा कोई सप्‍ताह नहीं जा रहा जब कोई नया इश्‍यू लॉन्‍च न हो रहा हो। 4 मार्च से शुरू हो रहे नए कारोबारी सप्‍ताह में भी IPO मार्केट में खूब हलचल रहेगी। अगले सप्‍ताह 8 नए IPO के शेयरों के लिए बोली लगाने का मौका निवेशकों को मिलेगा। आपको बता दें सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले पब्लिक इश्यू का मूल्य कुल मिलाकर ₹1483.19 करोड़ है।

7 इश्‍यू होंगे लिस्‍ट

आरके स्‍वामी लिमिटेड आईपीओ (RK Swamy Limited IPO) 4 मार्च को खुलेगा और 6 मार्च को बंद होगा। इस IPO से कंपनी का लक्ष्य ₹423.56 करोड़ जुटाने का है। IPO के लिए प्राइस बैंड ₹270 से ₹288 तय किया गया है

वीआर इंफ्रास्‍पेस लिमिटेड आईपीओ (VR Infraspace Limited LPO) 4 मार्च को खुलेगा और 6 मार्च को बंद होगा. इस IPO का प्राइस बैंड ₹85 है। कंपनी का लक्ष्‍य इस IPO के जरिए ₹20.40 करोड़ जुटाना है।

जेजी केमिकल्‍स लिमिटेड आईपीओ (JG Chemicals Limited IPO) में निवेशक 5 मार्च से 7 मार्च तक पैसा लगा सकते हैं। कंपनी का लक्ष्य सार्वजनिक पेशकश से ₹251.19 करोड़ जुटाने का है। IPO में शेयर की कीमत ₹210 से ₹220 निर्धारित की गई है।

सोना मशीनरी लिमिटेड आईपीओ (Sona Machinery Limited IPO) 5 मार्च को खुलेगा। निवेशक सात मार्च तक इस IPO के शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. इस इश्यू साइज 51.82 करोड़ रुपये है और प्राइस बैंड ₹270 से ₹288 तय किया गया है।

पुणे ई-स्‍टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड आईपीओ (Pune E-Stock Broking Limited IPO) 7 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 मार्च को बंद होगा। ₹38.23 करोड़ रूपए के इस IPO का प्राइस बैंड ₹78 से ₹83 तय किया गया है।

गोपाल स्‍नैक्‍स लिमिटेड आईपीओ (Gopal Snacks Limited) भी अगले सप्‍ताह खुलेगा। निवेशक 6 से 11 मार्च तक इस इश्‍यू के शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। कंपनी इस IPO के जरिए 650 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्‍यू का प्राइस बैंड ₹381 से ₹401 है।

श्री करणी फेबकॉम (Shree Karni Fabcom Limited) और कौरा फाइन डायमंड ज्‍वैलरी लिमिटेड आईपीओ (Koura Fine Diamond Jewelry Limited) भी 6 मार्च से 11 मार्च तक खुले रहेंगे। श्री करणी फेबकॉम आईपीओ का साइज ₹42.49 करोड़ और प्राइस बैंड ₹220 से ₹227 रुपये है. वहीं, कौरा फाइन IPO के जरिए कंपनी ₹5.50 करोड़रुपये जुटाना चाहती है। इस IPO का प्राइस बैंड ₹55 रखा गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×