IPO GMP Today 29 july: इन कंपनियों के खुले IPO, निवेश करने का सुनहरा मौका
IPO GMP Today 29 july: आज निवेशकों के लिए IPO में निवेश करने का सुनहरा अवसर है। कई कंपनियों के IPO खुल गए और कई कंपनियों के IPO जल्द ही खुलने वाले है। इन IPO में निवेशक लाभ कमाने की इच्छा से जमकर दांव लगाते है। Aditya Infotech का IPO आज से खुल गया है और 31 जुलाई तक IPO में निवेश करने के लिए बोल लगा सकते है। वहीं shanti gold के IPO में जबरदस्त निवेशकों की रूची देखी गई है। आईए विस्तार से जानते है कि कंपनियों के IPO कितने में खुले और निवेशकों ने कितना निवेश किया।
Aditya Infotech IPO

Aditya Infotech कंपनी ने आज IPO 1,300 करोड़ रुपये के लिए पब्लिक सब्सक्रिप्शन की शुरूआत कर दी है और IPO के लिए बोली लगाने के लिए 31 जुलाई तक की तारीख निर्धारित की गई है। बता दें कि ₹640 से ₹675 प्रति इक्विटी शेयर की कीमत को तय किया गया है। कंपनी का लक्ष्य लगभग 1300 करोड़ रुपये एकत्र करके 500 करोड़ रुपये जारी करने का है।
Shanti Gold IPO

Shanti Gold के IPO में निवेश करने के लिए आज आखिरी मौका है। कंपनी के IPO का तीसरा दिन है और तीन दिनों में ही लगभग 13.21 गुना तक का सब्सक्रिप्शन प्राप्त हो गया है। बता दें कि शेयर की कीमत 189 रुपये से 199 रुपये तक तय की गई है और कंपनी का लक्ष्य 360.11 करोड़ रुपये एकत्र करने का है।
Laxmi India Finance IPO

लक्ष्मी इंडिया कंपनी का IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए शुरू हो गया है। बता दें कि इस कंपनी के IPO पर दांव लगाने के लिए 31 जुलाई तक की तारीख तय की गई है। बता दें कि कंपनी का लक्ष्य 254.26 करोड़ रुपये एकत्र करने का है। इस कंपनी का शेयर प्राइस बैंड 150 रुपये से 158 रुपये तक निर्धारित किया गया है।
IPO क्या है?
शेयर बाजार में IPO का अर्थ होता की कंपनी का सावर्जनिक होना। इस दौरान कंपनी अपने हिस्सेदारी का एक हिस्सा या शेयर निवेशको को बेचती है। इसे बेचने के लिए दिन और तारीख तय की जाती है। बता दें कि शेयर बेचने के बाद वह सूची में शामिल हो जाते है और आसानी से बाजार में कारोबार किया जा सकता है।
Also Read: Share Market Today 29 July: सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, Nifty Sensex में गिरावट