For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिना हेलमेट फर्राटे से बाइक चलाता दिखा बच्चा, IPS अफसर ने शेयर किया खतरनाक वीडियो

07:00 PM Apr 24, 2024 IST | Ritika Jangid
बिना हेलमेट फर्राटे से बाइक चलाता दिखा बच्चा  ips अफसर ने शेयर किया खतरनाक वीडियो

आज के समय में छोट-छोटे बच्चे भी गजब के कानामे कर रहे हैं। उनके ऐसे कई वीडियो है जो सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं। अब ऐसे ही 2 छोटे बच्चों का बेहद की खतरनाक कारनाम करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे आईपीएस ऑफिसर पंकज नैन ने शेयर किया है। ये क्लिप पैरेंट्स को अलर्ट करने वाला है।

IPS officer shares video of children riding bike
Source-Google Image

बाइक चलाता दिखा बच्चा

वायरल हो रहे वीडियो में दो बच्चों को देखा जा सकता है, जो मुश्किल से 11 या 12 साल की उम्र के होंगे। वीडियो में आप देखेंगे कि एक बच्चा किसी तरह बैलेंस बनाते हुए बाइक स्टार्ट करता है तो दूसरा बच्चा बैक सीट पर बैठ जाता है। इसके बाद दोनों बाइक लेकर सड़क पर निकल जाते हैं। सड़क पर बाकी गाड़ियां भी साफ चलती नजर आ रही है।

IPS officer shares video of children riding bike
Source-Google Image

ये वीडियो आईपीएस अधिकारी पंकज नैन ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा है, “इससे ज़्यादा ख़तरनाक बात क्या हो सकती है! माता-पिता कृपया अपने प्रियजनों का ख्याल रखें। ये जिंदगियां अनमोल हैं”। वहीं, वीडियो ने यूजर्स के बीच चिंता पैदा कर दी है, जिन्होंने माता-पिता को अपने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने और यातायात नियमों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया है।

ये वीडियो @ipspankajnain ने शेयर किया है।

महज 25 सेकंड के वीडियो को अब तक 12 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं कमेंट बॉक्स में यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ये बहुत खतरनाक है। वहीं, एक यूजर ने बताया कि हाल ही में 10-12 साल के एक बच्चे के माता-पिता ने मुझसे पूछा कि अगर उनका बेटा व्यस्त सड़क पर बाइक चलाता है तो मुझे क्या परेशानी है। उनका कहना था कि जब कुछ नहीं हुआ तो 10-12 साल का बच्चा बाइक चलाता है तो मुझे क्या परेशानी है।

क्या कहते हैं नियम?

यातायात नियमों के अनुसार, 18 वर्ष से कम आयु के लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मोटर व्हीकल चलाने पर प्रतिबंध है। वहीं, 16 साल से ऊपर के लोगों के लिए छोटे इंजन वाली मोटरसाइकिलों की अनुमति है, हेलमेट सहित सख्त सुरक्षा उपाय अनिवार्य हैं। हालांकि, वीडियो में बच्चे ड्राइविंग की कानूनी उम्र से बहुत कम उम्र के लग रहे हैं, जिससे उनकी हरकतें और भी खतरनाक हो जाती हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×