Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

iQOO 13 India : आईकू 13 भारत में लॉन्च, पावरफुल बैटरी के साथ कई जबरदस्त फीचर

iQOO 13 India Review : चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो का सब-ब्रांड आईकू ने भारत में आईकू 13 (Iqoo 13) लॉन्च कर दिया है। इस फोन की टक्कर Realme GT 7 Pro से होगी।

04:01 AM Dec 04, 2024 IST | Ranjan Kumar

iQOO 13 India Review : चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो का सब-ब्रांड आईकू ने भारत में आईकू 13 (Iqoo 13) लॉन्च कर दिया है। इस फोन की टक्कर Realme GT 7 Pro से होगी।

iQOO 13 Sale : वीवो के सब ब्रांड आईकू (iQOO) ने अपना नया स्मार्टफोन आईकू 13 (Iqoo 13) भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है। एमोलेड डिस्प्ले लगी है। बता दें, इसकी टक्कर हाल में रिलीज हुए Realme GT 7 Pro से होगी। कंपनी के मुताबिक यह स्मार्टफोन सेगमेंट का सबसे फास्टेस्ट स्मार्टफोन है। यह Supercomputing Chip Q2 से लैस है। फोन दो वेरिएंट्स- 12GB 256GB और 16GB 512GB आया है। 50 मेगापिक्सल के Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा है। 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा सेटअप है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

फोन में 6 हजार एमएएच की बैटरी

डिवाइस में 6000mAh की दमदार बैटरी है। ये बैटरी 120W के वायर्ड फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन 30 मिनट में ही फुल चार्ज हो सकता है। स्मार्टफोन में Monster Halo लाइट दी गई है, जो फोन के कैमरों के चारों ओर लगी है। ये लाइट कॉल या मैसेज और चार्जिंग के दौरान जलती है।

एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड FunTouchOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम

यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड FunTouchOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। डिवाइस को 4 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट्स दिया गया है। स्मार्टफोन की रेटिंग IP69 है। मतलब फोन पानी और धूल से भी नहीं खराब होता है।

किस वेरिएंट की कितनी कीमत?

12GB 256GB स्टोरेज वेरिएंट वाले इस फोन की कीमत 51,999 रुपये है। 16GB 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये है। 5 दिसंबर से फोन की प्री-बुकिंग अमेजन (Amazon) पर शुरू होगी। स्मार्टफोन की सेल 11 दिसंबर से शुरू होगी। स्मार्टफोन को Legend और Nardo Grey कलर वेरिएंट है।

Advertisement
Advertisement
Next Article