iQOO Z10 Turbo+ जल्द होगा लॉन्च, 8,000MAH की बैटरी समेत मिल सकते है यह फीचर
iQOO ने भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। अब कंपनी जल्द ही iQOO Z10 Turbo+ को लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें अभी इस स्मार्टफोन को चीन के बाजार में लॉन्च किया गया है। चीनी मार्केट में उपलब्ध इस स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी, दमदार प्रोसेसर और बड़ी 6.78 इंच की बड़ी Amoled डिस्पले दी गई है। आईए विस्तार से जानते है कि इस कार में क्या फीचर और कीमत मिलने की संभावना है।
iQOO Z10 Turbo+ Features
Z10 Turbo+ की लीक खबरों के अनुसार इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की Amoled डिस्पले मिलने की संभावना है साथ ही बड़ी 8,000MAH की बड़ी बैटरी भी दी जाएगी। दमदार प्रोसेसर की बात करें तो MediaTek Dimensity 9400+ का प्रोसेसर मिलने की संभावना है। कैमरा की बात करें तो मेन कैमरा 50MP का और फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलने की संभावना है।

iQOO Z10 Turbo+ Price
इस स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी के साथ ही 90w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है। यह Funtouch OS पर रन कर सकता है। रैम और स्टोरेज की बात करें तो 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। कंपनी ने अभी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। स्मार्टफोन के पेश होने के बाद ही सभी जानकारी सामने आएगी।
iQOO Z10R किया लॉन्च
Vlogging just leveled up.
With a 32MP selfie camera that shoots in 4K, every vlog, reel, or story is captured in stunning detail.
Show up sharp, steady, and crystal clear every time.
Launching on 24th July on @amazonIN and https://t.co/bXttwlYQef#iQOOZ10R #FullyLoaded… pic.twitter.com/NsjjH8aznL
— iQOO India (@IqooInd) July 15, 2025
iQOO ने अपने Z सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन iQOO Z10 R को 24 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। यह फोन अपनी दमदार डिस्प्ले, बेहतरीन कैमरा सेटअप, बड़ी बैटरी और आकर्षक डिजाइन के कारण पहले ही चर्चा में है। 29 जुलाई से यह स्मार्टफोन Amazon और iQOO ई-स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
ALSO READ: iQOO Z10R कब होगा रिलीज: जानिए कीमत, फीचर्स और दमदार कैमरा डिजाइन के बारे में सब कुछ